Coronavirus News : कोरोना वैक्सीनेशन के बीच पश्चिम बंगाल में वायरस फिर से एक्टिव होने लगा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में करीब चार लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है, जबकि अब तक 10,229 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हेल्थ विभाग की टेंशन बढ़ा दी है.
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 24,110 नमूने जांचे गये, जिनमें 188 लोग संक्रमित पाये गये. वहीं चार लोगों की मौत हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक 5,72,220 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं एक दिन में 264 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बंढ़ कर 5,57,758 हो चुकी है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,233 है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 10,229 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य का रिकवरी रेट 97.47% है.
स्वास्थकर्मी बरत रहे हैं लापरवाही- वहीं राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन के बीच स्वास्थकर्मी लगातार लापारवाही बरत रहे हैं. बताया जा रहा है कि राज्य वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में हेल्थ वालंटियर भी शामिल नहीं हो रहे हैं, जिससे विभाग परेशान है. इधर, विभाग ने कहा है कि वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों की सूची बनाया जाएगा.
वैक्सीन पर भी विवाद– बता दें कि राज्य में कोरोना वैक्सीन आवंटन को लेकर भई विवाद शुरू हो गया है. राज्य के सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में करीब 10 करोड़ लोग हैं, लेकिन बीजेपी की केंद्र सरकार सिर्फ 3 लाख वैक्सीन बंगाल को दी है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra