15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 Auction में स्मिथ, फिंच सहित इन 7 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, जानें इनके रिकॉर्ड…

IPL 2021 Auction गुरुवार को आईपीएल की नीलामी के लिए 292 खिलाड़ियों की सूची जारी की गयी है. इसमें 10 खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपये वाले आधार मूल्य के वर्ग में रखा गया है. इनमें दो खिलाड़ी भारतीय हैं और बाकी 8 खिलाड़ी विदेशी हैं. भारतीय खिलाड़ियों में स्पिनर हरभजन सिंह और बल्लेबाज केदार जाधव को जगह मिली है. विदेशी खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड इस वर्ग में शामिल हैं.

  • आईपीएल 2021 नीलामी के लिए 292 खिलाड़ियों की सूची जारी

  • 18 फरवरी को चेन्नई में होगी नीलामी, आठ टीमें लगायेंगी बोली

  • जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, करुण नायर, हनुमा विहारी और एविन लुइस पर नजरें

IPL 2021 Auction नयी दिल्ली : 18 फरवरी को चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के लिए नीलामी शुरू हो जायेगी. इस बार फ्रेंचाइजियों ने जहां कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, वहीं कुछ खिलाड़ियों पर सभी टीमों की नजर होगी. इंग्लैंड के जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स, ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ, भारत के करुण नायर और हनुमा विहारी के अलावा वेस्ट इंडीज के एविन लुइस इस सूची में शामिल हैं.

गुरुवार को आईपीएल की नीलामी के लिए 292 खिलाड़ियों की सूची जारी की गयी है. इसमें 10 खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपये वाले आधार मूल्य के वर्ग में रखा गया है. इनमें दो खिलाड़ी भारतीय हैं और बाकी 8 खिलाड़ी विदेशी हैं. भारतीय खिलाड़ियों में स्पिनर हरभजन सिंह और बल्लेबाज केदार जाधव को जगह मिली है. विदेशी खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड इस वर्ग में शामिल हैं.

जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, करुण नायर, हनुमा विहारी और एविन लुइस की चर्चा है कि टीमें उनकों खरीदना चाहेंगी. हालांकि इनमें से सभी खिलाड़ी दो करोड़ वर्ग में शामिल नहीं हैं, फिर भी सभी की नजरें इन पर होंगी. आइए जानते हैं. इन सात खिलाड़ियों के रिकॉर्ड के बारे में…

Also Read: IPL 2021 Auction : 13 सालों से हो रही थी अनदेखी, अब इस दिग्गज क्रिकेटर ने उठा लिया इतना बड़ा कदम

जेसन रॉय : 30 साल के जेसन रॉय इंग्लैंड के लिए खेलते हैं. ये दाहिने हाथ के बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हैं. 2017-18 के आईपीएल में इन्होंने आठ मैचों में आठ पारियां खेली. आईपीएल में इन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. इनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन रहा है. आठ पारियों में इन्होंने 133.6 के स्ट्राइक रेट से आठ छक्कों और 18 चौकों की मदद से 179 रन बनाये हैं.

एलेक्स हेल्स : 32 साल के एलेक्स हेल्स भी इग्लैंड के लिए खेलते हैं. यह दाहिने हाथ के बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल हैं. इन्होंने 2018 में आईपीएल के छह मैच खेले हैं. इनका सर्वाधिक स्कोर 45 रहा है. छह पारियों में 125.4 के स्ट्राइक रेट से इन्होंने 148 रन बनाये हैं.

एरोन फिंच : ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले एरोन फिंच दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं. आईपीएल में इन्होंने कुल 87 मैचों में 85 पारियां खेली हैं. इनका सर्वाधिक स्कोर 88 रहा है. इन्होंने 14 अर्धशतक जमाए हैं. आईपीएल में इन्होंने 127.7 के स्ट्राइक रेट से 2005 रन बनाये हैं. गेंदबाजी में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है.

स्टीव स्मिथ : 31 साल के स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. इन्होंने 95 आईपीएल मैचों में 86 पारियां खेली हैं. इनके नाम एक शतक और 11 अर्धशतक है. इनका सर्वोच्च स्कोर 101 है. इन्होंने 129.2 के स्ट्राइक रेट से कुल 2333 रन बनाये हैं.

करुण नायर : दाहिने हाथ के बल्लेबाज करुण नायर भारत के लिए खेलते हैं. आईपीएल में इन्होंने 73 मैचों में 66 पारियां खेली हैं. 128.4 के स्ट्राइक रेट से इन्होंने कुल 1480 रन बनाये हैं. इनके नाम आईपीएल में 10 अर्धशतक हैं. इनका सर्वोच्च स्कोर 83 रन नाबाद है.

हनुमा विहारी : 27 साल के हनुमा विहार भारत के लिए खेलते हैं. यह दाहिने हाथ के बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हैं. इन्होंने 24 आईपीएल की 23 पारियां खेली हैं. इनका सर्वोच्च स्कोर 46 है. इन्होंने 88.5 के स्ट्राइक रेट से 23 पारियों में 284 रन बनाये हैं.

Also Read: IPL Auction : संजय बांगड़ इस सीजन में RCB के लिए करेंगे ये बड़ा काम, क्या कोहली की टीम कर पायेगी कोई कमाल?

एविन लुइस : बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुइस वेस्ट इंडिज की टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल में इन्होंने 16 मैचों में 16 पारियां खेली हैं. इनका सर्वाधिक स्कोर 65 रहा है. 131.1 के स्ट्राइक रेट से इन्होंने 430 रन बनाये हैं. इनके नाम आईपीएल में दो अर्धशतक हैं. बता दें कि आईपीएल 2021 के लिए आठ टीमें 61 खिलाड़ियों के लिए बोली लगायेंगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों के लिए बोली लगायेगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें