बोधगया. कोविड-19 की सामान्य होती स्थिति व टीकाकरण के चलते महाबोधि मंदिर के बाद 80 फुट बुद्ध मूर्ति का लोग दर्शन करने लगे. लेकिन, अब सूचना मिली है कि शनिवार से महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया (श्रीलंका बौद्ध मठ) स्थित जयश्री महाबोधि विहार के गेट भी आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे.
फिलहाल इसके लिए सुबह 6:30 बजे से 12 बजे तक व दोपहर बाद तीन बजे से शाम सात बजे तक मंदिर का गेट खोला जायेगा. मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु मास्क लगा कर ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मंदिरों को खोले जाने की मांग स्थानीय व्यवसायियों ने की थी, जिसे प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था.
इधर, विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में शुक्रवार को विश्व शांति के लिए बौद्ध भिक्षुओं ने विशेष पूजा का आयोजन किया और दुनिया को कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए भगवान बुद्ध से प्रार्थना की. अवसर था तिब्बत के नये वर्ष ‘लोसर’ के उपलक्ष्य में खुशी मनाने का.
शुक्रवार को तिब्बत के लोगों ने नववर्ष की खुशियां मनायी व एक-दूसरे को बधाई दी. इस अवसर पर विभिन्न बौद्ध मठों के बौद्ध भिक्षु विशेष पूजा में शामिल हुए और उसके बाद बीटीएमसी कार्यालय परिसर में उन्हें संघदान भी कराया गया.
पूजा का नेतृत्व महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा ने किया. इस अवसर पर भिक्खु दीनानंद सहित अन्य भिक्षु शामिल हुए.
लोसर के मौके पर तिब्बत बौद्ध मठ को रंगीन लाइटों से सजावट की गयी व सुबह में तिब्बती लोगों ने महाबोधि मंदिर पहुंच कर भगवान बुद्ध से खुशहाली की कामना की. लोसर के अवसर पर महाबोधि मंदिर को फूलों से सजावट की गयी व दिन भर मंदिर क्षेत्र में चहल-पहल बनी रही.
Posted by Ashish Jha