-
उत्तर भारत में भूकंप से कांपी धरती
-
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गयी
-
भूकंप के केंद्र ताजिकिस्तान में था
उत्तर भारत में शुक्रवार की रात 10.30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप से पूरा दिल्ली एनसीआर थर्रा गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गयी है. अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है. भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हरियाणा में भी रहा.
बता दें कि भूकंप विज्ञान विभाग ने पहले भूलवश बताया था कि भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर में 19 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. बाद में जानकारी दी गयी कि ताजिकिस्तान में शुक्रवार रात शक्तिशाली भूकंप आया जिसके झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में महसूस किए गए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. भूकंप रात 10 बजकर 34 मिनट पर आया. भूकंप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अनेक स्थानों पर लोगों में दहशत फैल गई. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘2005 में आए भूकंप के बाद से श्रीनगर में आया कोई झटका इतना शक्तिशाली नहीं था जिसने मुझे घर से बाहर जाने को मजबूर किया हो.
वहीं भूंकप के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि भूकंप के बाद अमृतसर या पंजाब के अन्य हिस्सों में क्षति की अभी तक कोई सूचना नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की.