हजारीबाग (जमालउद्दीन) : हजारीबाग की अभिनेत्री रिचा कालरा की फिल्म मचान बॉलीवुड में रिलीज हुई है. बडे बजट की फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म के लीड रोल में रीचा कालरा है. आइएमडीपी में नामांकित इस फिल्म के सारे कलाकार रंगमंच से जुड़े हुए हैं. फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म में बताने की कोशिश की गयी है कि एड्स की वजह से लोग मुगालते में लोगों से कन्नी काट लेते हैं.
रिचा कालरा का परिचय – शहर के पैगोडा चौक स्थित अजीत कालरा की 24 वर्षीय पुत्री रिचा कालरा रंगमंच की दुनिया में ख्याति अर्जित कर चुकी है. इससे पहले वह कई शॉट फिल्म, एलबम और कई बडी नामचिह्न कंपनियों के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी है. रिचा की पढाई हजारीबाग डीएवी स्कूल से हुई है. रिचा ने बताया कि मेहनत और काबिलियत से मुकाम से हासिल किया जा सकता है. डीएवी स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार और संस्कृति कर्मी डॉ प्रह्लाद सिंह ने इसकी सफलता पर बधाई दिया है.
Also Read: दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं,’ पिता के दर्द को महसूस करें…’