15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG : इंग्लैंड को झटका, चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज

IND vs ENG 2nd test news, Jofra Archer, Chennai, England Cricket, hindi news चेन्नई में टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 227 रनों से हराने वाली इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के कारण भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे.

  • दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका

  • तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर

  • आर्चर के बाहर होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड का अंतिम एकादश में चुना जाना तय

IND vs ENG 2nd test : चेन्नई में टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 227 रनों से हराने वाली इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के कारण भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, जोफ्रा आर्चर दायीं कोहनी के दर्द के कारण भारत के खिलाफ शनिवार से चेन्नई में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे.

वह इसी स्थान पर पहले टेस्ट के दौरान असहज महसूस कर रहे थे. यह मैच इंग्लैंड ने 227 रन से जीता था. बारबाडोस में जन्में इस तेज गेंदबाज को इंग्लैंड की रोटेशन नीति के कारण शृंखला के दौरान विश्राम दिये जाने की संभावना थी.

Also Read: IND vs ENG : भारत की शर्मनाक हार के बाद संजय मांजरेकर को याद आये धौनी, कोहली की कप्तानी पर जमकर बरसे

ईसीबी ने स्पष्ट किया कि इस तेज गेंदबाज को किसी पिछली परेशानी के कारण यह चोट नहीं लगी. बोर्ड ने कहा, यह मामला किसी पिछली चोट से जुड़ा हुआ नहीं है और उम्मीद है कि उपचार से स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी और यह तेज गेंदबाज अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर पाएगा.

आर्चर के बाहर होने के बाद जेम्स एंडरसन के साथ अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड का अंतिम एकादश में चुना जाना तय है. इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद चार मैचों की शृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें