केंद्र सरकार की नयी गाइडलाइन के तहत 1 फरवरी से देशभर के सभी सिनेमाघरों को शत प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद से हिंदी भाषी के दर्शकों को हिंदी की बड़ी फिल्मों की रिलीज की घोषणा का इंतजार है लेकिन लगभग दो हफ्ते बीत चुके हैं अभी तक किसी बड़ी हिंदी फिल्म की घोषणा नहीं हुई है. वहीं साउथ इंडस्ट्री एक के बाद फिल्मों की रिलीज तारीख का एलान कर रहा है. आरआरआर,केजीएफ 2, मेजर,पुष्पा, राधेश्याम के बाद आज विजय देवकोंडा की फ़िल्म लिगर ने भी अपनी रिलीज तारीख अनाउंस कर दी है. ये फिल्में साउथ की भाषाओं के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज हो रही हैं. इसी की पड़ताल करता उर्मिला कोरी का यह आलेख…
महाराष्ट्र टेरिटरी का है इंतजार
बीते साल लॉकडाउन से पहले रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार फ़िल्म सूर्यवंशी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉक डाउन की वजह से फ़िल्म की रिलीज रुक गयी. बीते साल अक्टूबर में सिनेमाघर आधी क्षमता के साथ फिर से शुरू हुए उस वक़्त के बाद से इक्का दुक्का फिल्में रिलीज हुई हैं. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने कहा कि बिग बैनर की फिल्मों और एक्टर्स को शत प्रतिशत सिनेमाघरों की ओपनिंग का इंतजार है.
अब जब घोषणा हो चुकी है तो भी किसी बड़ी फिल्म ने अपनी रिलीज तारीख घोषित नहीं की है. सिर्फ सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म राधे योर मोस्ट वान्टेड भाई और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 की रिलीज तय है तो क्या सिनेमाघरों को गुलज़ार होने के लिए ईद के चांद की राह देखनी होगी. अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 पूरी तरह से बनकर तैयार हैं तो उनकी रिलीज के लिए क्यों देर हो रही है.
इस पर ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा बताते हैं कि केंद्र सरकार ने भले ही सिनेमाघरों को शत प्रतिशत तक खुलने की अनुमति दे दी है लेकिन राज्य सरकारों ने अब तक इसे मान्य नहीं किया है. महाराष्ट्र और राजस्थान में अभी भी सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता ही मान्य है. मुख्य रूप से सभी को महाराष्ट्र टेरिटरी का पूरी क्षमता के साथ शुरू होने का इंतजार है.
महाराष्ट्र टेरिटरी फिल्मों के कलेक्शन के लिए कितनी अहम है ये बात किसी से छिपी नहीं है. महाराष्ट्र टेरिटरी मार्च से 100 प्रतिशत ओपनिंग से शुरू होने की पूरी संभावना है. उसके बाद सभी बड़े बैनर की फिल्में भी अपनी रिलीज तारीख की घोषणा कर देंगे. रणवीर की 83 की रिलीज पर फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन अक्षय कुमार की सूर्यवंशी अप्रैल में रिलीज हो जाएगी. वो लोग अब इससे ज़्यादा ठहर नहीं सकते हैं. अप्रैल से फिल्में रिलीज होनी शुरू हो जाएंगी.
Also Read: Kundali Bhagya में फिर हो रही ‘पृथ्वी’ की एंट्री, प्रोडक्शन हाउस से अनबन को लेकर किया ये खुलासा
साउथ की फिल्मों को मुनाफा कमाने का मौका
पिछले एक महीने पर गौर करें तो साउथ की फिल्में लगातार हिंदी में डब होकर अपनी रिलीज की घोषणा कर रही है. बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की राधे श्याम 28 मई को रिलीज होगी तो मेगा बजट मेजर ने 2 जुलाई को दस्तक देगी. केजीएफ 2 का इंतजार तो पूरा भारत 16 जुलाई को कर रहा है. ये बात किसी से छिपी नहीं है. 13 अगस्त को सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा रिलीज होगी.
बाहुबली के निर्देशक राजमौली ने आरआरआर के लिए दशहरा का समय चुना है. जिस वजह से वह टिकट खिड़की पर अजय देवगन की हिंदी फिल्म मैदान को सीधी टक्कर देंगे. विजय देवकोंडा की फ़िल्म लिगर की रिलीज के लिए 9 सितंबर की तारीख मुक्करर हुई है. गौर करें तो लगभग लगातार मई से सितंबर तक एक के बाद एक साउथ की फिल्में रिलीज हो रही हैं.
ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा इसे बॉलीवुड फिल्मों के लिए खतरा नहीं मानते हैं लेकिन वे यह कहना भी नहीं भूलते कि हिंदी में डब करके रिलीज करने से इनका मुनाफा बढ़ जाएगा. यही वजह है कि एक बाद एक साउथ की बड़ी फिल्मों को हिंदी में डब कर रिलीज करने की तैयारी हो रही है. बाहुबली ने नार्थ के मार्केट को साउथ की फिल्मों के लिए खोल दिया है. ये सभी को पता है इसलिए साउथ की फिल्में अब उस टेरिटरी पर अपनी मौजूदगी बरकरार रखना चाहती हैं.