22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में केज कल्चर से मछली पालन कर बदल रही विस्थापितों की जिंदगी, पढ़िए क्या है केज कल्चर की नयी तकनीक

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : सरकार की इच्छा शक्ति, जिला प्रशासन तथा विभागों के आपसी तालमेल व सक्रियता से कैसे लोगों की जिंदगी में गुणात्मक परिवर्तन आ सकता है, इसकी बानगी देखनी हो तो, रांची आइए. बालेश्वर गंझू उन विस्थापित परिवारों में से एक परिवार के मुखिया हैं, जिनकी जिंदगी कुछ साल पहले तक आसान नहीं थी. सिलोनगोडा माइंस परियोजना की वजह से ये विस्थापित थे. ये परिवार खेतीबारी और मजदूरी कर अपनी आजीविका चला रहे थे. अब रांची जिला प्रशासन और मत्स्य विभाग की योजना से जुड़कर मछली पालन कर इस विस्थापित परिवार का जीवन खुशहाल है.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : सरकार की इच्छा शक्ति, जिला प्रशासन तथा विभागों के आपसी तालमेल व सक्रियता से कैसे लोगों की जिंदगी में गुणात्मक परिवर्तन आ सकता है, इसकी बानगी देखनी हो तो, रांची आइए. बालेश्वर गंझू उन विस्थापित परिवारों में से एक परिवार के मुखिया हैं, जिनकी जिंदगी कुछ साल पहले तक आसान नहीं थी. सिलोनगोडा माइंस परियोजना की वजह से ये विस्थापित थे. ये परिवार खेतीबारी और मजदूरी कर अपनी आजीविका चला रहे थे. अब रांची जिला प्रशासन और मत्स्य विभाग की योजना से जुड़कर मछली पालन कर इस विस्थापित परिवार का जीवन खुशहाल है.

सरकारी सहायता और फिश को-ऑपरेटिव की सहायता से इन परिवारों को केज कल्चर के जरिये मछली पालन का प्रशिक्षण दिया गया था. बालेश्वर गंझू खलारी प्रखंड मत्स्य जीव सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष भी हैं. ये बताते हैं कि समिति में कई विस्थापित परिवार हैं. इन सभी को रांची जिला प्रशासन की ओर से पांच केज कल्चर उपलब्ध कराया गया है. इसमें मछली पालन किया जा रहा है. इसके अलावा पांच लाइफ जैकेट, एक नाव, शेड हाउस, चारा और मछली का बीज भी प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया गया है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर किसने दी जान से मारने की धमकी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

केज मत्स्य पालन की एक नई तकनीक है. कोल फील्ड माइंस व स्टोन माइंस के जलाशयों में लोगों की सहभागिता से मछली पालन किया जा रहा है. इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. यही वजह है कि भारत के साथ-साथ कई देशों में केज तकनीकी का उपयोग कर लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है.

Also Read: JTET 2021 Latest Update : झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर क्या है तैयारी, क्या नये पैटर्न पर होगी परीक्षा, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

खलारी में मत्स्य पालन के लिए जलस्रोत हैं, पर यहां बंद खदान के जलस्रोत हैं. जिसका पहले कोई उपयोग नहीं हुआ था. अब यहां केज कल्चर योजना के जरिए मछली पालन किया जा रहा है और रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. केज कल्चर से उत्पादित मछलियां बाजारों में उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसमें समिति को एक लाख 10 हजार रुपये की आमदनी हुई है. आनेवाले दस से पंद्रह सालों तक बंद पड़े खदानों के जलाशयों में मत्स्य उत्पादन की यह प्रक्रिया चलती रहेगी.

रांची जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ अरूप कुमार चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 में मछली पालन के लिए सिलोनगोडा तालाब कोल फील्ड माइंस सी के लिए डिस्ट्रिक माईनिंग फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी योजना) के तहत केज विधि से मत्स्य पालन की स्वीकृति दी गई थी. इस योजना का संचालन सिलोनगोडा माइंस के विस्थापितों के लिए किया गया. को-ऑपरेटिव सोसायटी का भी गठन किया गया. सोसायटी का संचालन उन्हीं के द्वारा किया जा रहा है.

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुई इस योजना में 25 से 30 टन मछली का उत्पादन किया जा सकता है. कोरोना की वजह से प्रोजेक्ट देर से शुरू हुआ, फिर भी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. सरकार के निर्देश पर योजना के उचित क्रियान्वयन पर जोर दिया जा रहा है. आकलन है कि केज के माध्यम से यहां पांच सौ लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है. इससे क्षेत्र में पलायन पर अंकुश लगेगा. इससे तीन तरह से लोगों को फायदा होगा. पहला रोजगार उपलब्ध होगा, दूसरा स्थानीय बाजारों में मछली की उपलब्धता होगी और तीसरा मछली यानी प्रोटीन की वजह से कुपोषण की समस्या भी दूर होगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें