21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयले चोरी करने से रोके जाने पर भड़क उठे चोर, कोयला अधिकारी की कर डाली जमकर धुनाई

तेतुलमारी परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि तेतुलमारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शिकायत भेजी गयी है. ओसीपी प्रबंधक सह ऑफिसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव अपूर्व दास ने कहा कि अपराधी दिन के उजाले में ही तेतुलमारी परियोजना में खड़ी मशीनों से डीजल और कोयला चोरी कर ले जाते हैं. अपराधियों को कोयला ले जाने से मना कर रहे थे, तभी 20-25 कोयला चोरों ने उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिया.

jharkhand news, dhanbad news : धनबाद : तेतुलमारी खनन परियोजना में कोयला चोरी से रोके जाने पर बुधवार की सुबह चोरों ने सहायक कोलियरी प्रबंधक (एसीएम) रंजीत कुमार पर हमला बोल दिया. उनकी पिटाई कर दी. मारपीट में अधिकारी का मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया. घटना से आक्रोशित अधिकारी व कर्मचारी पूर्वाह्न करीब 10.30 बजे तेतुलमारी थाना पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया. थानेदार मनीष कुमार ने कोल अधिकारियों व कर्मियों शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

तेतुलमारी परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि तेतुलमारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शिकायत भेजी गयी है. ओसीपी प्रबंधक सह ऑफिसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव अपूर्व दास ने कहा कि अपराधी दिन के उजाले में ही तेतुलमारी परियोजना में खड़ी मशीनों से डीजल और कोयला चोरी कर ले जाते हैं. अपराधियों को कोयला ले जाने से मना कर रहे थे, तभी 20-25 कोयला चोरों ने उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिया.

एसीएम ने इसकी शिकायत परियोजना पदाधिकारी व विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों से की. मौके पर महाप्रबंधक तकनीकी सचिव केआर सत्यार्थी, अभियंता एके केसरी, कार्मिक प्रबंधक जॉन सिंह, संजीव कुमार यादव, संजय कुमार सिंह मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें