डोभी (गया). डोभी में चोरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने चोर समझ कर एक अर्द्धविक्षिप्त युवक को मार डाला. यह घटना बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे केशापी गांव में हुई.
जानकारी के अनुसार चोर समझ कर लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की स्थिति चिंताजनक होने के कारण इसकी सूचना डोभी पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया. लेकिन, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
उसकी पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर गांव के स्व महेंद्र पासवान के 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी है. वह अपने फूफा के घर डोभी प्रखंड अंतर्गत खरांटी पंचायत के लेंबोगढ़ा गांव निवासी शंकर पासवान के घर पर कुछ दिन से रह रहा था.
इस संबंध में फूफा शंकर पासवान ने स्थानीय थाने में आवेदन देेकर गांव के ही आठ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि युवक मानसिक रूप से विकलांग था. वह इधर-उधर घूमते रहता था.
घटना के समय बुधवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे वह अपने घर गुरुआ के लिए पैदल ही निकल गया था. इसी क्रम में डोभी थाना क्षेत्र के केशापी गांव चला गया था. उसे वहां के ग्रामीणों द्वारा पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया.
स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा. लेकिन उसकी मौत हो गयी है. मृतक युवक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. इस घटना को लेकर डोभी थाना अध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि घटना काफी चिंताजनक है.
कानून को इस तरह ग्रामीणों को हाथ में नहीं लेना चाहिए था. परिजनों ने हत्या के आरोप में नामजद आरोपित बनाते हुए आवेदन दिया है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. इसकी सूचना परिजनों को दे दी गयी है.
Posted by Ashish Jha