पटना. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात की वजह से प्रदेश के तापमान में आंशिक इजाफा होने के आसार हैं. खासतौर पर उत्तरी-पूर्व बिहार में रात के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज होने का पूर्वानुमान जारी किया जायेगा.
वहीं दक्षिण बिहार में पहले की तरह सामान्य बना रहेगा. हालांकि प्रदेश के आसमान में हल्के बादल आते जाते रहे, जिसकी वजह से धूप में अपेक्षित गर्मी नहीं दिखी.
आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवात की वजह से उत्तर-पूर्व बिहार में नमी युक्त हवाओं का प्रभाव और अधिक बढ़ने के आसार हैं. इससे क्षेत्रीय स्तर पर तापमान बढ़ने के आसार हैं.
फिलहाल प्रदेश में तापमान के लगातार बढ़ने का ट्रेंड जारी है. भागलपुर में उच्चतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से कुछ ही कम है. न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
भागलपुर के अलावा 26 डिग्री से अधिक तापमान पूर्णिया, फार्बिसगंज और वाल्मीकि नगर में दर्ज किया गया. पटना सहित प्रदेश के सभी मुख्य शहरों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक ही रहा है. चक्रवाती दबाव कम हो जाने से अगले कुछ दिनों बाद तापमान और बढ़ेगा.
Posted by Ashish Jha