16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC Civil Services: 400 अंकों की होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, जानिए कैसा होगा प्रश्नों का पैटर्न

JPSC Civil Services: क्वालिफाइंग मार्क्स लाना अनिवार्य होगा, पीटी में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग. पीटी में गलत उत्तर देने पर किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. लेकिन एक प्रश्न के एक से अधिक उत्तर देते हैं, तो उस स्थिति में कोई एक उत्तर सही होने पर भी कोई अंक नहीं मिलेगा.

JPSC Civil Services: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा चार संयुक्त सिविल सेवा में नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा (पीटी)में 400 अंक के दो पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा. इसमें सभी प्रश्न अॉब्जेक्टिव टाइप (बहुवैकल्पिक) पूछे जायेंगे. यह परीक्षा मुख्य रूप से स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. इस परीक्षा में क्वालिफाइंग मार्क्स लाना अनिवार्य होगा.

पीटी में गलत उत्तर देने पर किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. लेकिन एक प्रश्न के एक से अधिक उत्तर देते हैं, तो उस स्थिति में कोई एक उत्तर सही होने पर भी कोई अंक नहीं मिलेगा. उत्तर नहीं देने पर भी कोई अंक नहीं मिलेगा. पीटी में जनरल स्टडीज पेपर वन व जनरल स्टडीज पेपर टू की परीक्षा होगी.

क्वालिफाइंग मार्क्स लाना अनिवार्य होगा, पीटी में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग: पेपर-1 की परीक्षा के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. इसमें दो अंक के 100 अॉब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. इसमें भारत का इतिहास से 15 अंकों के प्रश्न आयेंगे. इसमें प्राचीन भारत (एनसिएंट इंडिया) से पांच प्रश्न, मध्यकालीन भारत (मिडएवल इंडिया) से पांच प्रश्न, आधुनिक भारत (मॉडर्न इंडिया) से पांच प्रश्न होंगे. भारत का भूगोल (ज्योग्राफी अॉफ इंडिया) से 10 प्रश्न आयेंगे.

इसमें सामान्य भूगोल (जनरल जियोग्राफी) से तीन प्रश्न, भौतिक भूगोल (फिजिकल ज्योग्राफी) से तीन प्रश्न, आर्थिक भूगोल (इकोनॉमिकल ज्योग्राफी) से दो प्रश्न और सोशल एंड डेमेग्राफिक ज्योग्राफी से दो प्रश्न पूछे जायेंगे. भारतीय राजनीति और शासन (इंडियन पॉलिटी एंड गवर्नेंस) से 10 प्रश्न होंगे. इसमें भारत का संविधान (कंस्टीट्यूशन अॉफ इंडिया) से चार प्रश्न, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड गुड गवर्नेंस से चार प्रश्न अौर डिसेंट्रलाइजेशन : पंचायत एंड म्यूंसिपलिटी से दो प्रश्न होंगे.

इकोनॉमिक एंड सस्टनेबल डेवलपमेंट से 10 प्रश्न होंगे. जिसके तहत बेसिक फीचर अॉफ इंडिया इकोनॉमी से चार प्रश्न, सस्टेनबल डेवलपमेंट एंड इकोनॉमिक इश्यू से चार प्रश्न अौर इकोनॉमिक रिफॉर्म एंड ग्लोबलाइजेशन में दो प्रश्न होंगे. साइंस एंड टेक्नोलॉजी से 15 प्रश्न होंगे, जिसके तहत जेनरल साइंस से छह प्रश्न, एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट से छह प्रश्न अौर इनफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी से तीन प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके अलावा झारखंड के इतिहास, सामाजिक, कल्चर व पुरातत्व से संबंधित 10 प्रश्न, नेशनल अौर इंटरनेशनल करेंट इवेंट से 15 प्रश्न पूछे जायेंगे.

पेपर-2 भी 200 अंकों का होगा और इसके लिए भी दो घंटे का समय दिया जायेगा. इस पेपर में भी 100 अॉब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा. सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा. इसके तहत झारखंड का इतिहास से आठ प्रश्न कुल 16 अंक के पूछे जायेंगे. झारखंड आंदोलन से सात प्रश्न पूछे जायेंगे. झारखंड की विशिष्ट पहचान से संबंधित पांच प्रश्न आयेंगे. झारखंड का लोक साहित्य, नृत्य, संगीत, वाद्य, दर्शनीय स्थल एवं आदिवासी संस्कृति से संबंधित पांच प्रश्न आयेंगे.

झारखंडी साहित्य अौर साहित्यकार से संबंधित पांच प्रश्न आयेंगे. झारखंड के प्रमुख शिक्षण संस्थान से संबंधित तीन प्रश्न पूछे जायेंगे. झारखंड के खेलकूद से संबंधित पांच प्रश्न, झारखंड के भूमि संबंधी कानून/अधिनियम से 12 प्रश्न, 1947 से राज्य में आर्थिक विकास का इतिहास, झारखंड का भूगोल से संबंधित 10 प्रश्न, झारखंड की अौद्योगिक नीति, विस्थापन अौर पुनर्वास नीति एवं अन्य नीतियों से छह प्रश्न, झारखंड के प्रमुख उद्योग का नाम व स्थान तथा अौद्योगिक विकास से पांच प्रश्न, झारखंड की प्रमुख योजनाएं एवं उपयोजनाअों से पांच प्रश्न, झारखंड में जंगल प्रबंधन एवं वन्य जीव जंतु संरक्षण कार्य से पांच प्रश्न, झारखंड राज्य के पर्यावरण संबंधी तथ्य, हो रहे पर्यावरण परिवर्तन से सात प्रश्न आयेंगे.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें