Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी से एक अजीब वाकया सामने आया है. पुलिस ने मोबाइल दुकानदार से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने फिल्म देखकर रंगदारी मांगने की बात कबूली है. उसने फिल्मी अंदाज में ही दुकानदार से रंगदारी मांगी थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
Also Read: गुजरात से चोरी हुई 20 लाख की घड़ी बिहार से बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस ने मोबाइल दुकानदार साकेत कुमार चमाड़िया से दस लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में आरोपी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है. मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्त में लिया गया. अभिषेक ने रंगदारी मांगने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया था वो पुनौरा के श्रीराम सहनी की है. श्रीराम सहनी ने मोबाइल ठीक करने दिया था. इस दौरान मोबाइल से सिम कार्ड गिर गया था. सिम कार्ड अभिषेक कुमार के हाथ लगा. इसके बाद आरोपी ने रंगदारी मांगने का प्लान बनाया.
Also Read: बिहार में महिला साइबर अपराध के खिलाफ चलेगा अभियान, बनाये गये तीन लाख साइबर सेनानियों के व्हाट्सएप ग्रुप
पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच के दौरान आरोपी को पकड़ा. पूछताछ के दौरान उसने सारा सच पुलिस के सामने बता दिया. अभिषेक ने बताया कि उसने फिल्म देखकर रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था. उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. यही कारण था कि दूसरे के मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी. बाद में सिम कार्ड को चबाकर नाले में फेंक दिया था. पुलिस की जांच में उसकी सारी प्लानिंग फेल हो गई.