17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Episode : अनुपमा के साथ हुआ बड़ा हादसा, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

anupama upcoming episode written update 10th february 2021 anupamaa meet with an accident vanraj shocked bud : सीरियल 'अनपुमा' (Anupama) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. जारी ट्रैक के अनुसार, अनुपमा के कुकिंग क्‍लास में आग लग जाती है. वो घबरा जाती है. पूरा स्‍कूल प्रशासन भी आग देखकर परेशान हो जाता है क्‍योंकि अनुपमा के साथ साथ अंदर कई बच्‍चे फंसे हैं.

Anupama Upcoming Episode : सीरियल ‘अनपुमा’ (Anupama) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. जारी ट्रैक के अनुसार, अनुपमा के कुकिंग क्‍लास में आग लग जाती है. वो घबरा जाती है. पूरा स्‍कूल प्रशासन भी आग देखकर परेशान हो जाता है क्‍योंकि अनुपमा के साथ साथ अंदर कई बच्‍चे फंसे हैं. अनुपमा हिम्‍मत जुटाती है और बच्‍चों को बचाने के बारे में सोचती है. पूरे क्‍लास में आग फैलने लगती है, वो खिड़की का शीशा तोड़ देती है और एक एक कर बच्‍चों को बाहर निकालती है.

लेकिन जब निकलने की कोशिश करती है, बेहोश होकर गिर जाती है. इधर पाखी, वनराज और समर को फोन कर इस बारे में बताती है. दोनों वहां पहुंचते हैं. वनराज, पाखी और समर तीनों की अनुपमा को किसी तरह से वहां से बाहर निकलने को कहते हैं. अनुपमा को होश आता है वो किसी तरह खुद के ऊपर दरी लपेटकर बाहर निकलती है और बेहोश हो जाती है. वनराज और समर उसे मेडिकल रूम में लेकर जाते हैं.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा जैसे की घर जाने के लिए बेड से उठती है लेकिन उसे बड़ा झटका लगता है. वह देखती है कि उसके दोनों हाथ में पट्टी में बंधी है. दरअसल इस आग में अनुपमा के हाथ झुलस जाते हैं. यह देखकर वह टूट जाती है. जब प्रिसिंपल जब पूछेगी कि किसकी लापरवाही से स्कूल में ये हादसा हुआ है, तो जवाब में उसे अपना नाम ही सुनने को मिलेगा. वहीं वनराज उसकी मदद के लिए परेशान दिखेगा.

Also Read: अनीता हसनंदानी ने दिया बेटे को जन्म, पति रोहित रेड्डी ने शेयर की तसवीर

आपने देखा कि, अनुपमा के स्‍कूल के हादसे को देखकर काव्‍या और किंजल घबरा जाते हैं और एकदूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं. इसके बाद किंजल मीटिंग की पूरी जिम्‍मेदारी काव्‍या को सौंपती है और कहती है कि, उसे पूरा भरोसा है कि वो इस मीटिंग को अच्‍छी तरह से हैंडल कर लेगी, वो उसकी सीनियर है और इस प्रोजेक्‍ट के लिए उनसे बेहतर कोई हो नहीं सकता. काव्‍या उसकी बात सुनकर हैरान रह जाती है.

वो सोचती है कि किंजल नयी है लेकिन उसे उसपर पूरा भरोसा है. उसने वनराज के साथ सालों काम किया लेकिन ये मौका उसने कभी उसे नहीं दिया, क्‍योंकि वनराज को उसपर भरोसा नहीं था. वह किंजल को कहती है कि वह उसे एक बार बता दे कि अनुपमा ठीक है नहीं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आगे क्‍या होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें