jharkhand news, notice for jharkhand Temple रांची : झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास पर्षद ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर सहित राज्य के 22 मंदिरों और ट्रस्ट को आय-व्यय का ब्योरा नहीं देने के कारण नोटिस किया है. इन सभी को पर्षद ने जल्द से जल्द ब्योरा देने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार ने विधि सचिव संजय प्रसाद को पर्षद का प्रशासक बनाया है.
श्री प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में 22 मंदिरों को नोटिस किया गया है. राज्य में करीब 678 मंदिरों को चिह्नित किया गया है. इसमें 94 निबंधित हैं. सभी मंदिरों को आग्रह किया गया है कि पर्षद में अपना निबंधन करा लें. ऐसा नहीं करनेवालों को नोटिस दिया जायेगा. पर्षद चाहता है कि सभी मंदिर विधिवत रूप से चले. इसके लिए सभी को धार्मिक न्यास बोर्ड में निबंधन कराना है.
जो भी मंदिर, मठ, धर्मशाला या चैरिटेबल ट्रस्ट धार्मिक न्यास के हैं, उनको पंजीयन कराना है. हर साल के 15 जनवरी तक बोर्ड को आय-व्यय का ब्योरा देने का प्रावधान है. वार्षिक सकल आय में से 20 फीसदी राशि न्यास बोर्ड में जमा करना है. श्री प्रसाद ने कहा कि कई संस्था बिहार के समय पर्षद का शुल्क देते आ रहे थे. अब बंद कर दिया है.
श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य के सभी मंदिरों का सीमांकन कराया जायेगा. इसके लिए उनकी संपत्ति भी चिह्नित की जायेगी. मंदिरों के संचालन के लिए कमेटी बनाने का भी आदेश दिया जायेगा. जहां-जहां मंदिर परिसरों में अतिक्रमण है, उसको हटाने का निर्देश दिया जायेगा.
इसमें स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग लिया जायेगा. राज्य में 2015 से धार्मिक न्यास बोर्ड काम नहीं कर रहा था. बोर्ड की अपनी वेबसाइट भी होगी. इसके लिए आइटी सचिव से बात की गयी है. कोशिश होगी कि इसी वेबसाइट के माध्यम से लोग मंदिरों की सेवा ले सकें. अभी बोर्ड के पास करीब 1.40 करोड़ रुपये नकद है.
बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर.
बाबा बासुकिनाथ मंदिर, दुमका.
मां भद्रकाली मंदिर न्यास समिति, इटखोरी चतरा.
संकट मोचन हनुमान मंदिर, रांची.
शिव मंदिर पहाड़ी, रांची.
श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी राजमहल.
राम मंदिर ट्रस्ट, सर्जना चौक पुरुलिया रोड रांची.
जड़ाव कुमरी ट्रस्ट हजारीबाग.
श्री राम जानकी बाड़ी न्यास समिति बरहेट, साहिबगंज.
श्री अग्रवाल महेश्वरी खंडेलवाल पंचायत भवन, साहिबगंज.
सीपी कबीरपंथी धर्मदास भजन मंदिर सोनारी, जमशेदपुर.
शंभु मंदिर ट्रस्ट चाईबासा.
ब्रह्मानंद फलाहारी बाबा धर्मशाला, दुमका.
श्री जानकी मंदिर न्यास समिति चुटिया रांची.
आंध्रभक्त श्री राम मंदिर बिष्टुपुर जमशेदपुर.
शिवगादी प्रबंध समिति साहिबगंज.
श्री हनुमान मंदिर समिति खड़ंगाझाड़ जमशेदपुर.
मारवाड़ी ब्राह्मण सभा (धर्मशाला) अपर बाजार रांची.
श्री शिवशक्ति धाम ट्रस्ट सरिया गिरिडीह.
झारखंड नाथ महादेव मंदिर धार्मिक न्यास समिति गिरिडीह.
श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर धर्मशाला रामगढ़ .
माता वैष्णव देवी मंदिर ट्रस्ट रामगढ़.
Posted By : Sameer Oraon