Sarkari Naukri 2021 : बिहार में होली से पहले कृषि और उद्योग विभाग में बंपर वैकेंसी आने वाली है. सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन को लेकर दोनों विभागों में आज मंथन किया गया है. बताया जा रहा है कि होली से पहले नीतीश सरकार द्वारा भर्ती की सूचना जारी की जा सकती है. उद्योग विभाग में फील्ड ऑफिसर जैसे पदों पर भी रिक्तियां निकाली जाएगी.
कृषि विभाग के विभिन्न श्रेणी के पदों पर जल्दी ही बहाली होगी. सरकार रिक्त पदों को भरने के तैयारी में है. इसकी प्रक्रिया शुरू करने के लिये विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दे दिये गये हैं. कृषि विभाग और उसके विभिन्न निदेशालयाें में सभी रिक्तियों का आंकलन कर एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी. इसे मंजूरी के लिये वित्त विभाग को भेजा जायेगा ताकि बहाली की प्रक्रिया शुरू करायी जा सके. विशेष सचिव कृषि विजय कुमार की अध्यक्षता में हाल ही में हुई बैठक में बहाली आदि को लेकर मंथन किया जा चुका है.
इदर, उद्योग विभाग में खाली पदों को भरने की तैयारी की जा रही है. खासतौर पर उसके फील्ड अफसरों की भारी कमी है. विभाग खाली पदों को भरने के लिए जल्दी ही औपचारिक कवायद शुरू करने जा रहा है. अभी तक करीब दो सौ से अधिक पदों को बहाली के लिए चिन्हित किया जा चुका है. विभाग के सभी निदेशालयों को खाली पदों को चिन्हित करके रिपोर्ट करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं. यह वह पद हैं जो एक अरसे से खाली पड़े हैं.
उद्योग विभाग के तहत हथकरघा एवं रेशम निदेशालय के तहत सर्वाधिक 200 से अधिक पद खाली हैं. उदाहरण के लिए यहां सहायक अधीक्षकों के कुल 21 में 19 पद खाली हैं. अधिदर्शक एवं पर्यवेक्षकों के 62 में सभी 62 पद खाली हैं. कीट पालकों के 139 पदों में से 99 पद रिक्त, तकनीकी पर्यवेक्षकों के 27 में से 10, वरीय अनुदेशकों के 22 में से सभी 22 पद खाली हैं.
बुनकरों के सभी दस पद रिक्त हैं. दरअसल इन सभी पदों को एक बार फिर भरने की कवायद शुरू की जा रही है. निदेशालय के निदेशक नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि निदेशालय में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. सरकार इस दिशा में गंभीर है. इसके लिए पद चिन्हित किये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इसी तरह अन्य निदेशालयों में बहाली के लिए पद चिन्हित किये जा रहे हैं.
Posted By : Avinish kumar mishra