city bus service news update in gumla, latest news about gumla city bus service गुमला : गुमला शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है. नगर परिषद शहरी क्षेत्र में सिटी बस चलाने की प्लानिंग कर रही है. शहर के चार रूटों पर चार बसें चलेंगी. लोहरदगा रोड, पालकोट रोड, जशपुर रोड व सिसई रोड के रूट में 10 से 15 किमी की दूरी तक बसें चलेंगी. प्रत्येक बस में 30 से 35 सीट होंगी, जिसमें यात्री आराम से सफर कर सकेंगे.
इसके अलावा किराया भी कम रखने की योजना है, ताकि आदिवासी बहुल गुमला के लोगों को अधिक परेशानी न हो. नगर परिषद ने गुमला शहर का विकास व सुंदर बनाने के लिए यह प्लानिंग तैयार कर रही है, जिससे शहर में सड़कों पर बेवजह गाड़ी खड़ी करने से हो रही जाम से निजात मिल सके. सिटी बसों को शहर में निर्धारित स्थल पर ही खड़ा किया जायेगा, ताकि लोग आसानी से बस में आकर बैठ सकते हैं और अपने गंतव्य स्थल तक सफर कर सकते हैं.
नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ रवि आनंद के अनुसार वे टेंपो व अन्य गाड़ियों में ओवरलोड यात्रियों को बैठा कर यात्रा को देख कर चिंतित हैं. इसलिए गुमला शहर में सिटी बस चलवाने की प्लानिंग तैयार की जा रही है. जिससे आम जनता आराम से सफर कर सके.
शहर के चार रूट के लिए चार मिनी सिटी बस चलाने की प्लानिंग
इस रूट पर चलेंगी बसें : लोहरदगा रोड, पालकोट रोड, जशपुर रोड व सिसई रोड.
एक बस में 30 से 35 सीट, किराया भी कम लिया जायेगा
इस रूट पर चलेंगी बसें : लोहरदगा रोड, पालकोट रोड, जशपुर रोड व सिसई रोड.
एक बस में 30 से 35 सीट, किराया भी कम लिया जायेगा
अभी गुमला शहर में मुख्य सड़कों पर टेंपो व अन्य छोटे वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है, जिससे जाम लगता है.
नेशनल हाइवे में टेंपो खड़ा करने से सड़क का आधा हिस्सा जाम रहता है, पैदल चलने वाले लोगों को भी होती है परेशानी
अभी कुछ वाहन चालकों द्वारा लोगों से मनचाहा किराया वसूला जाता है, जिससे गरीब वर्ग के बजट पर असर पड़ रहा है
सिटी बस चलने से शहर में बेवजह सड़कों पर टेंपो व छोटी गाड़ियां खड़ी नहीं होगी, जिससे जाम नहीं लगेगी.
सिटी बस में किराया भी कम होगा, जिससे गरीब वर्ग के लोग भी सिटी बस में बैठ कर आराम से सफर कर सकेंगे.
चार रूट के लिए चार स्थान तय रहेंगे, जहां बस खड़ी रहेगी और लोग आसानी से बस में बैठ कर सफर कर सकते हैं.
Posted By : Sameer Oraon