Jharkhand News, Dumka News, दुमका : झारखंड की उप राजधानी दुमका में आयोजित सारजोम बेड़ा फुटबॉल चैंपियनशिप, 2021 में मेजबान दुमका के इलेवन टाइगर को बेहद ही रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से हजारीबाग ने पराजित किया. हजारीबाग के स्पेनिक ने यह निर्णायक गोल दागा और अपनी टीम को दूसरी बार चैंपियन बनाया. पिछले साल भी हजारीबाग की इसी टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
इस बार विजेता टीम हजारीबाग को चमचमाती हुई विनर ट्रॉफी के अलावा 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. विजेता टीम को यह पुरस्कार बोरियो के विधायक लोबिन हेंब्रम एवं संताल परगना के DIG सुदर्शन प्रसाद मंडल ने प्रदान किया. वहीं, उप विजेता रही इलेवन टाइगर, दुमका की टीम को रनर ट्राफी एवं डेढ़ लाख रुपये का इनाम पूर्व कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने प्रदान किया.
इस मौके पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सोना झरिया मिंज और नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद लाल मौजूद थे. तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहनेवाली बंगाल टाइगर दुर्गापुर एवं कैलिमपोंग दार्जीलिंग की टीम को 50-50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिये गये.
मैन ऑफ दी सिरीज का पुरस्कार हजारीबाग के स्पेनिक को, बेस्ट स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हजारीबाग के ही लक्ष्मीकांत महतो को तथा बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार इलेवन टाइगर दुमका के विनय मंडी को दिया गया. अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी स्पैनिक को 17 हजार रुपये नकद दिये गये, जबकि लक्ष्मीकांत महतो एवं विनय मंडी को 5-5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.
इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में इलेवन टाइगर दुमका ने दुर्गापुर पश्चिम बंगाल की बंगाल टाइगर टीम को 3-1 से पराजित किया था, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में टाई ब्रेकर में हजारीबाग फुटबॉल क्लब ने 6-5 से कैलिमपोंग दार्जीलिंग को परास्त किया था.
वर्ष 2016 से आयोजित इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष ब्रह्मदेव सोरेन, सचिव राजेश सोरेन, कोषाध्यक्ष ग्लैडसन सोरेन, संरक्षक अमर हेम्ब्रम, मार्टिन किस्कू, गुंजन मरांडी, बबलू दा, प्रवीण, चुटुन, निक्सन सोरेन, संजीव मरांडी, मनोज सिंह पहाड़िया, राहुल मनोज, सन्नी, संजय आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Posted By : Samir Ranjan.