उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली ( Chamoli ) जिले में आज एक ग्लेशियर टूटने से भयंकर तबाही हुई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा, हमें एक्सपर्ट बतायेंगे कि इसकी वजह क्या है किस वजह से ग्लेशियर टूटा हमारी सरकार पूरी तरह से बचाव पर फोकस कर रही है.
Experts can tell the reason behind the glacier outburst. But our Government is right now focused on saving lives of people: Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat pic.twitter.com/Nh17N790vB
— ANI (@ANI) February 7, 2021
मोदी सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा कर दी है. केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष ने दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. चमोली हादसे में सात लोगों के शव बरामद किये गये हैं, जबकि कम से कम 125 लापता हैं. 16 लोगों को बचाया जा सका है.
Also Read: उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, देखें कितना भयावह था मंजर
चमोली हादसे में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने मुआवजे की घोषणा की. मुख्यमंत्री रावत ने ऐलान किया कि मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिये जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि हादसे में कई लोगों के बह जाने की आशंका है. उन्होंने बताया 16 लोगों को बचाया गया है. सीएम रावत ने बताया कि करीब 180 गाय-बकरियां भी बाढ़ में बह गयी हैं.
Also Read: Uttarakhand Chamoli news : उत्तराखंड में तबाही से निपटने के लिए सेना की चार टुकड़ी रवाना
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भीषण त्रासदी हुई है. पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है. अलकनंदा गंगा की सहायक नदी है और उत्तर प्रदेश के अंदर गंगा लगभग 1,000 किलोमीटर का रास्ता तय करती है. हमने अपने जल शक्ति विभाग को अलर्ट कर दिया है.