23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KVP स्कीम में निवेश पूरी तरह सुरक्षित, 10 साल और 4 महीने की अवधि में आपका पैसा हो जाएगा डबल, जानें ये जरूरी बातें

Post Office Kisan Vikas Patra भारत सरकार की ओर से बचत को बढ़ावा देने के लिए कई छोटी बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं में किसान विकास पत्र (KVP) भी शामिल हैं. हालांकि, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर माना जाता है, जो लंबी अवधि के दौरान निवेश कर बेहतर रिटर्न पाना चाहते है. इस स्कीम में आपका पैसे के दोगुना होने की गारंटी रहती है. साथ ही सरकार द्वारा समर्थित होने की वजह से यहां जोखिम नहीं होता है और आपका निवेश भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. अगर आप भी इस योजना में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पहले इससे जुड‍़ी जरूरी बातों को जान लीजिए.

Post Office Kisan Vikas Patra भारत सरकार की ओर से बचत को बढ़ावा देने के लिए कई छोटी बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं में किसान विकास पत्र (KVP) भी शामिल हैं. हालांकि, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर माना जाता है, जो लंबी अवधि के दौरान निवेश कर बेहतर रिटर्न पाना चाहते है. इस स्कीम में आपका पैसे के दोगुना होने की गारंटी रहती है. साथ ही सरकार द्वारा समर्थित होने की वजह से यहां जोखिम नहीं होता है और आपका निवेश भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. अगर आप भी इस योजना में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पहले इससे जुड‍़ी जरूरी बातों को जान लीजिए.

निवेश पूरी तरह से सुरक्षित

दरअसल, बैंक के डिफॉल्ट होने की स्थिति में उसमें जमा सिर्फ पांच लाख रुपये तक ही बीमा गांरटी होती है. यह गारंटी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन बैंक ग्राहकों देता है. जबकि, डाक घर में जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है.

जानिए… इस स्कीम पर कितना मिलता है ब्याज

किसान विकास पत्र में मिनिमम एक हजार रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है और अधिकतम सीमा कोई नहीं है. इसमें फिलहाल 6.9 प्रतिशत वार्षिक ब्‍याज मिल रहा है. यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है. किसान विकास पत्र में यह वादा किया जाता है कि आपका निवेश 10 साल 4 महीनों में डबल हो जाएगा. उदाहरण के तौर पर अगर आपने इस स्कीम में दस लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो 124 महीने बाद आपको बीस लाख रुपये मिलेंगे. इससे पहले, जमा राशि 113 महीने में दोगुनी हो जाती थी.

स्कीम के फीचर्स

– सर्टिफिकेट को कोई भी व्यस्क (अधिकतम 3 व्यस्क मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट) 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग खरीद सकता है.

– किसी नाबालिग की ओर से कोई व्यस्क और किसी कमजोर दिमाग वाले व्यक्ति की ओर से अभिभावक भी सर्टिफिकेट को खरीद सकता है.

– किसान विकास पत्र को पासबुक के रूप में किया जाता है जारी.

– किसी भी डिपार्टमेंटल पोस्ट ऑफिस से इसे खरीदा सकते है.

– स्कीम में नामांकन की सुविधा उपलब्ध.

– सर्टिफिकेट को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति और एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर की भी सुविधा.

Also Read: Uttarakhand Glacier Tragedy : राहुल गांधी ने ट्वीट कर चमोली हादसे पर जताया दुख, बोले- कांग्रेस के साथी भी राहत कार्य में बटाएं हाथ

Upload By Samir Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें