15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वजह से अनुष्का की हो रही है खूब तारीफ, फिल्म के सेट पर की अच्छी पहल

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा चर्चा में है. इस बार वह किसी फिल्म या अपने ग्लेमर लुक की वजह से नहीं बल्कि पर्यावरण को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने फिल्म के सेट पर कचड़ा के निपटारे के लिए प्रबंध किया है.

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा चर्चा में है. इस बार वह किसी फिल्म या अपने ग्लेमर लुक की वजह से नहीं बल्कि पर्यावरण को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने फिल्म के सेट पर कचड़ा के निपटारे के लिए प्रबंध किया है. उनके इस कदम की खूब तारीफ हो रही है. अनुष्का ने हाल में ही बेटी को जन्म दिया है. विराट और अनुष्का ने अपने नाम को साथ मिलाते हुए बेटी का नाम वामिका रखा है.

स्वच्छ भारत अभियान के तहत अनुष्का शर्मा के इस प्रयास की खूब चर्चा है. इस संबंध में अनुष्का ने कहा. पर्यावरण बचाना इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है. इस दिशा में इंडस्ट्री का बड़ा योगदान हो सकता है. जागरूकता फैलाने के लिए इंडस्ट्री आगे आ सकती है.

Also Read: उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, देखें कितना भयावह था मंजर

फिल्मों के सेट पर कचरे को अलग अलग करने (Waste Segregation) से काफी बदलाव आ सकता है. हम अपने प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्मों के साथ ये शुरुआत कर रहे हैं. हमे हमेशा कुछ अलग करते रहना चाहिए और मैं खुश हूं कि इस महामारी के बीच हम ऐसा कर पाने में सफल रहे’.

अनुष्का पहले भी कई बार पर्यावरण को लेकर बयान दे चुकी हैं. इससे पहले दिवापवली में उन्होंने लोगों से अपील की थी पटाखे ना जलायें इससे पर्यावरण पर तो असर पड़ता ही है साथ ही जानवरों को भी इस आवाज से बहुत परेशानी होती है. अनुष्का के भाई और इस फिल्म के सेट पर प्रोडक्शन हाउस में काम कर रहे.

Also Read: उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, देखें कितना भयावह था मंजर

कर्नेश शर्मा ने कहा, ‘मैंने और अनुष्का ने ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ की शुरुआत की थी. हम कई मामलों में बदलाव लाना चाहते हैं. इसमें एक बड़ी पहल कचरा प्रबंधन है. कचरे की वजह से प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. हम कोशिश करके फिल्मों के सेट पर जमा होने वाले कचरे को कम कर सकते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें