Jharkhand Crime News, Gumla News, गुमला : गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित कोचागानी जंगल में रविवार को दिन के 12 बजे गुमला पुलिस एवं भाकपा माओवादी के बीच एक घंटे तक मुठभेड़ हुई. पुलिस ने माओवादियों के मिनी कैंप को ध्वस्त कर दिया. वहीं 3 IED बम, नक्सलियों के उपयोग के सामग्री, लोहे का गैंता (जमीन खोदकर बम लगाने के लिए रखा गया गैंता), तार, बम बनाने की सामग्री सहित कई सामान बरामद हुआ है.
पुलिस के अनुसार, कुछ नक्सलियों को गोली लगी है, लेकिन घायल नक्सलियों को उसके साथी उठाकर ले गये. मुठभेड़ खत्म होने के बाद शाम 5 बजे तक सर्च ऑपरेशन जंगल में चलाया गया. शाम होने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया है.
Also Read: गुमला के PAE स्टेडियम के जर्जर भवन को तोड़ कर बनेगा रेस्टूरेंट, ग्राउंड में बिछेगा आर्टिफिशियल घास
इस संबंध में गुमला एसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि कोचागानी जंगल में 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव अपने दस्ते के साथ रुका हुआ था. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. CRPF की टीम और गुमला पुलिस जंगल में घुसी. तभी नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. इस दौरान पुलिस और CRPF को मिनी कैंप से कई जरूरी सामग्री मिली है.
Posted By : Samir Ranjan.