नयी दिल्ली : क्या आप एलपीजी कनेक्शन लेना चाहते हैं? क्या आप पैसे की कमी के कारण कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं? अगर ऐसा है, और आप बीपीएल श्रेणी में आते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. साल 2021 के आम बजट में केंद्र सरकार ने एक करोड़ और लाभुकों को एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की है.
साल 2011 की जनगणना के मुताबिक बीपीएल श्रेणी में आनेवाले लोग केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले करीब एक करोड़ बीपीएल परिवारों को घरेलू गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
केंद्र सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले यानी बीपीएल परिवारों को वित्तीय सहायता योजना के तहत उज्ज्वला योजना में 1600 रुपये की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराती है. उज्ज्वला योजना के तहत कुल आठ करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है.
केंद्र सरकार से मिलनेवाली वित्तीय सहायता घरेलू गैस कनेक्शन लेने के लिए दी जाती है. इसके अलावा चूल्हा खरीदने और पहली बार सिलेंडर भरवाने में आनेवाले खर्च को किस्त में चुकाने की सुविधा भी दी जाती है.
योजना का लाभ बीपीएल परिवार की कोई भी महिला ले सकती है. इसके लिए अपने घर के नजदीकी एलपीजी गैस एजेंसी में केवाईसी फार्म भर कर जमा करना होता है. इसके अलावा उज्ज्वला योजना का फॉर्म प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड कर भर कर एजेंसी में दे सकते हैं.
कनेक्शन लेने के समय लाभुकों को स्पष्ट करना होता है कि आपको कौन सा सिलेंडर लेना है. घरेलू गैस के लिए दो तरह के सिलेंडर आते हैं. पहला 14.2 किलोग्राम और दूसरा पांच किलोग्राम का. आपको गैस एजेंसी को अपनी गैस सिलेंडर का विकल्प बताना होता है.
योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट जैसे कागजात का होना जरूरी है. साथ ही लाभुक का पासपोर्ट साइज का फोटो भी गैस एजेंसी को उपलब्ध कराना होता है. इसके बाद आपको उज्ज्वला योजना का कनेक्शन मिल जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.