लखनऊ-नई दिल्ली के बाद अब वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर भी जल्द ही तेजस एक्सप्रेस दौड़ने लगेगी. लग्जरी व्यवस्था के साथ ही यात्रियों को यह कोच सफर के दौरान एक अलग एहसास का अनुभव कराएंगे. आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस तेजस रैक से चलने वाली इस ट्रेन में सीट की बुकिंग कब से होगी, इसके बारे में इसी सप्ताह रेलवे बोर्ड निर्णय लेगा.
सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी से 31 मार्च तक ओवरहालिंग के लिए बंद रखा जाएगा. इसे देखते हुए वंदे भारत ट्रेन के स्थान पर तेजस एक्सप्रेस की रैक को वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर चलाया जाएगा. तेजस एक्सप्रेस रैक की खूबियों के बारे में उत्तर रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि खानपान से लेकर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है.
तेजस की रैक में चाय-काफी मुफ्त मिलती है. इसे वेंडिंग मशीनों के जरिए सर्व किया जाता है. यात्रियों के मांगने पर आरओ मशीन का पानी दिया जाता है. हवाई उड़ानों की तरह ट्रेन में मौजूद स्टाफ ट्राली के जरिए खानपान परोसते हैं.
Posted By : Amitabh Kumar