14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 मार्च से बड़ा बदलाव करने जा रहा है बैंक ऑफ बड‍़ौदा, लेनदेन जारी रखने के लिए आपको करना होगा ये काम…

विलय के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा आगामी 1 मार्च से अपने आईएफएससी कोड में बदलाव करने जा रहा है.

नयी दिल्ली : अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा या फिर पहले के देना बैंक और विजया बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण और बड़ी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो गया है. विलय के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा आगामी 1 मार्च से अपने आईएफएससी कोड में बदलाव करने जा रहा है. अब अगर इस बैंक के ग्राहकों को अपना लेनदेन जारी रखना है, तो उन्हें आईएफएससी कोड की जानकारी लेनी होगी. अगर उन्हें इसकी जानकारी नहीं होगी, तो उन्हें लेनदेन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

बैंक ने किया ट्वीट

बैंक ऑफ बड़ौदा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट करके अपने ग्राहकों को इस बात की जानकारी दी है कि वे आगामी 1 मार्च 2021 के बाद पुराने आईएफएससी कोड पर लेनदेन जारी नहीं रख सकेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा तीसरा बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रिय ग्राहकों, कृपया ध्यान दें. ई-विजया और ई-देना आईएफएससी कोड 1 मार्च 2021 से बंद होने जा रहे हैं. ई-विजया और देना बैंक की शाखाओं से आप नए आईएफएससी कोड प्राप्त कर लें. बस कुछ चरणों का पालन करें और सुविधा का अनुभव करें.

टोल फ्री नंबर से ले सकते हैं जानकारी

अगर आपको आईएफएससी कोड से संबंधित कोई भी परेशानी है या फिर कोई जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप 1800 258 1700 इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर आप बैंक की शाखा का विजिट भी कर सकते हैं.

मैसेज से भी मिल सकेगी जानकारी

इसके साथ ही आप मैसेज भी कर सकते हैं. मैसेज में आपको लिखना है “MIGR <Space> Last 4 digits of the old account number” अब इस मैसेज को आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8422009988 पर भेज दें.

ग्राहकों पर पड़ेगा गहरा असर

आईएफएससी कोड के बदलाव का खाताधारकों पर गहरा असर पड़ेगा. आपको बता दें ऑनलाइन लेनदेन के लिए बैंक अकाउंट नंबर के साथ बैंक का आईएफएससी कोड यानी इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड एड करना पड़ता है. तब कहीं जाकर आप ऑनलाइन लेनदेन कर पाते हैं.

क्या होता है आईएफएससी कोड?

आईएफएससी कोड 11 अंकों का होता है. आईएफएससी कोड में शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं. आईएफएसी कोड का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन के लिए किया जाता है. बैंक की किसी भी शाखा को उस कोड के जरिए ट्रैक किया जा सकता है. इसको आप बैंक खाता और चेक बुक के जरिए पता कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें