PM Kisan Man Dhan Yojana: आप देश के किसान है और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक और खुशखबरी है. सरकार के पास आपके लिए एक और बेहतरीन योजना है, जिससे आप सालाना 36 हजार रुपये पा सकते हैं, यानी आपको हर महीने 3 हजार रुपये इस योजना के तहत मिलेगा. और सबसे बड़ी बात कि, इसके लिए आपको न तो पैसे देने होंगे और न ही किसी किस्म का दस्तावेज जमा करने होंगे.
इस योजना का नाम है पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Man Dhan Yojana) है. लेकिन इस योजना का लाभ किसानों को तभी मिल सकता है जब वो पीएम किसान निधि (PM Kisan Nidhi) से जुड़े है. आइए जानते हैं क्या है पीएम मानधन योजना और कैसे किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं…
दरअसल, पीएम किसान मानधन योजना का मकसद छोटे और मझौले किसानों को हर महीने पेंशन देने की योजना है. इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने किसानों को 3 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाती है. ऐसे में अगर कोई किसान पीएम किसान निधि योजना का लाभ ले रहा है तो उसे इस योजना के लिए कोई दस्तावेज जमा नहीं करना होगा.
किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ: किसान मानधन योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन है. अगर यह नहीं पूरी होती है तो उस किसान को अयोग्य करार दे दिया जाएगा और वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकता. इसके अलावा इस योजना में 18 साल लेकर 40 साल की उम्र का कोई भी किसान रजिस्ट्रेशन करा सकता है.
करना होगा अंशदान: गौरतलब है कि, योजना के तहत किसानों को कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा, हालांकि यह अंशदान किसान की उम्र पर निर्भर करेगा. वहीं, किसानों को सीधे ही अंशदान करने का भी विकल्प मौजूद है.
बता दें, यदि 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो उन्हे मासिक 55 रुपये अंशदान देना होगा. अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो110 रुपये, और 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना अंशदान करना होगा.
Posted by: Pritish Sahay