20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंजनधाम के सुंदरीकरण के लिए बनाए गये थे लाखों का स्टीमेट, लेकिन दो दशक में भी पूरा नहीं हुआ काम

दो दशक में भी पूरा नहीं हुआ आंजनधाम का सुंदरीकरण

jharkhand news, Gumla news गुमला : आंजनधाम मंदिर का विकास एवं सुंदरीकरण का काम पिछले दो दशकों से अधर पर लटका हुआ है. दो दशक पहले ओड़िशा के पूर्व गृह सचिव अमृत लाल नायर (अब स्वर्गीय) ने स्थानीय लोगों एवं उस समय के तत्कालीन उपायुक्त आराधना पटनायक के सहयोग से पहल करते हुए आंजनधाम के विकास एवं सुंदरीकरण के लिए स्टीमेट बनाये थे. स्टीमेट लगभग 80 लाख रुपये का था. उस समय उन्होंने वीर हनुमान ट्रस्ट भी बनाया.

ट्रस्ट में लाखों रुपये जमा भी हुए थे, जिसमें आंजनधाम के विकास और सुंदरीकरण का काम भी शुरू हुआ था. जिसके तहत वर्तमान में प्रस्तावित प्रखंड टोटो से आंजनधाम सड़क के प्रवेश द्वार पर एक बड़ा प्रवेश द्वार बनाने एवं आंजनधाम नीचे मंदिर व ऊपर मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण का काम शुरू हुआ. परंतु बाद में श्री नायर के निधन के बाद काम बंद हो गया. तब से लेकर अब तक काम बंद ही है. ट्रस्ट के सदस्य सह समाजसेवी शंभु प्रसाद गुप्ता एवं ट्रस्ट में एनजीओ के संयोजक शंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व ओड़िशा के गृह सचिव अमृत लाल नायर ने आंजनधाम के विकास के लिए पहल की थी.

सुंदरीकरण के लिए वन विभाग प्रयासरत, प्रस्ताव भेजा :

आंजनधाम के विकास एवं सुंदरीकरण के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग गुमला प्रयासरत है. डीएफओ श्रीकांत ने इको टूरिज्म योजना के तहत आंजनधाम का विकास एवं सुंदरीकरण के लिए 24 लाख रुपये का प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजा है, जिससे आंजनधाम ऊपर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक बड़ा प्रवेश द्वार बनेगा.

ऊपर आंजनधाम में मंदिर तक पहुंचने के लिए तीन रास्ते हैं, जिसमें आवश्यकता के अनुसार रेलिंग लगायी जायेगी और रूफ फ्रेमिंग (शेड) का निर्माण किया जायेगा. ताकि लोग धूप व बारिश से बच सकें. मंदिर के चारों ओर आवश्यकता के अनुसार बाउंड्रीवाल खड़ा किया जायेगा और मंदिर में चबूतरा भी बनाया जायेगा.

वहीं ऊपर आंजनधाम मंदिर के पीछे अवस्थित शिव मंदिर का भी सुंदरीकरण होगा. आंजनधाम मंदिर से लेकर शिव मंदिर तक आने-जाने वाले रास्ते पर भी रूफ फ्रेमिंग (शेड) लगाया जायेगा. साथ ही वहां से निकलने वाले कचरों का भी उचित प्रबंधन किया जायेगा.

सुंदरीकरण से आंजनधाम की सुंदरता बढ़ेगी :

डीएफओ : गुमला के डीएफओ श्रीकांत ने बताया कि आंजनधाम मंदिर तक पहुंचने के लिए सड़क का काम लगभग पूरा हो गया है. वहीं आंजनधाम मंदिर के सुंदरीकरण के लिए लगभग 24 लाख रुपये का प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजा गया है. प्रस्ताव पास होने के बाद स्थानीय वन समिति के माध्यम से सुंदरीकरण का काम कराया जायेगा. आंजनधाम के सुंदरीकरण का काम पूरा होने के बाद न केवल आंजनधाम की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि आंजनधाम में पूजा करने अथवा घूमने के लिए पहुंचने वाले लोगों को पानी व बिजली की सुविधा मिलेगी और स्थानीय लोगों की आय के स्त्रोत भी खुलेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें