Pfizer Vaccine : प्रमुख दवा कंपनी फाइजर ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत में अपने कोरोना वायरस टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के लिए दाखिल आवेदन वापस ले लिया है. फाइजर ऐसी पहली दवा कंपनी है, जिसने भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने का अनुरोध किया था.
इससे पहले उसे ब्रिटेन और बहरीन में मंजूरी मिल चुकी थी. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, फाइजर ने अपने कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी देने के विषय पर तीन फरवरी को भारतीय औषधि महानियंत्रक की विशेषज्ञ समिति की बैठक में भाग लिया था. बैठक में हुई चर्चा और अपनी समझ के आधार पर कंपनी ने अपना आवेदन वापस लेने का फैसला किया है.
बयान में कहा गया है कि फाइजर डीजीसीआई के संपर्क में रहेगी और अतिरिक्त जानकारी के बाद मंजूरी के लिए दोबारा आवेदन करेगी. कंपनी ने दिसंबर 2020 में यह आवेदन दाखिल किया था.
Posted By : Rajneesh Anand