राजधानी दिल्ली (Delhi schools) में आज से 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल (Schools reopening) गये हैं. स्कूल खुलने से छात्रों में खुशी का माहौल है. एक छात्र ने स्कूल खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बहुत दिनों के बाद स्कूल पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है. अब ठीक से पढ़ाई हो पाएगी. घर पर ऑनलाइन ठीक से पढ़ाई नहीं हो पाती थी. इधर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक मार्च से स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है कि स्कूलों में आज 9वीं और 11वीं के बच्चे भी लौट आए हैं..ज़िंदगी में रौनक़ लौट आई है. ज़िंदगी को वापस पटरी पर लाने के लिए हम ‘द ज़ीरो कोरोना केस डे’ का इंतज़ार नहीं कर सकते. हमें सावधानी से लेकिन कोरोना की चुनौती के बीच ही ज़िंदगी की रौनक़ वापस लानी है..और आज देखिए- ये हो रहा है..
स्कूलों में आज 9वीं और 11वीं के बच्चे भी लौट आए हैं..ज़िंदगी में रौनक़ लौट आई है.
ज़िंदगी को वापस पटरी पर लाने के लिए हम 'द ज़ीरो कोरोना केस डे' का इंतज़ार नहीं कर सकते. हमें सावधानी से लेकिन कोरोना की चुनौती के बीच ही ज़िंदगी की रौनक़ वापस लानी है..और आज देखिए- ये हो रहा है.. pic.twitter.com/dRjsnE2A6K— Manish Sisodia (@msisodia) February 5, 2021
उत्तराखंड सरकार ने 8 फरवरी से राज्य में 6-11 कक्षा के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने का निर्देश दिया है. यहां कोरोना से संबंधित SOP का पालन किया जाना अनिवार्य होगा. वहीं गुजरात सरकार ने दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के कुछ सप्ताह बाद नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को भी एक फरवरी से स्कूल जाने की अनुमति प्रदान की थी.
श्रीनगर के स्कूलों में सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम जारी है. कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशक एमडी यूनिस मलिक ने कहा कि स्कूल खुलने को लेकर गाइडलाइंस जारी किये गये हैं. अभिभावक और संस्था प्रमुख को इन गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया है. एक मार्च से स्कूल खुलने जा रहे हैं.
J&K: Sensitisation program underway in Srinagar ahead of reopening of schools
"The SoPs & other important procedures to be followed are being told to the parents & institutional heads. Schools will begin from March 1," says Director of School Education Kashmir, Md Younis Malik pic.twitter.com/5FdjxFL1oq
— ANI (@ANI) February 5, 2021
तेलंगाना के स्कूल : तेलंगाना में करीब एक साल के अंतराल के बाद नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए (एकेडेमिक सत्र 2020-21) स्कूल एक फरवरी से खुल गये हैं. तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से पिछले दिनों जारी मेमो के अनुसार तेलंगाना में माध्यमिक परीक्षाएं 17 मार्च से 26 मई के बीच होगी.
बिहार : बिहार में क्लास 8वीं तक के स्कूल खोलने की हरी झंडी नीतीश सरकार ने दे दी है. स्कूलों में आठ फरवरी से कक्षा छह और उसके आगे की पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. स्कूलों को खोला जायेगा और शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति भी रहेगी. बताते चलें कि बिहार में कोरोना महामारी को देखते हुए बीते 5 जनवरी से राज्य के 9वीं से 10वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे.
पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में इस महीने स्कूलों को खोला जा सकता है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूलों को 10 महीने बाद फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय को एक प्रस्ताव भेजा है.
इन राज्यों में खुल चुके हैं स्कूल : असम, केरल, कर्नाटक, ओड़िशा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों ने पहले ही स्कूलों को लॉकडाउन के बाद खोल दिया है. यहां चर्चा कर दें कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
Posted By : Amitabh Kumar