कोलकाता : कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में कमी आने के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने कई विभागों को अपने सभी कर्मचारियों को कार्यालय बुलाने की अनुमति प्रदान की है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार ने पिछले साल जून में कार्यालय में कर्मचारियों का कार्य सप्ताह पांच दिन से घटाकर तीन दिन कर दिया था. साथ ही कार्यस्थल पर 70 फीसदी कर्मचारियों के ही उपस्थित रहने की अनुमति थी.
निषिद्ध जोन में रहने वाले कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा गया था. पश्चिम बंगाल के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार कार्यालय ने पिछले सप्ताह जारी आदेश में कर्मचारियों को सभी कार्य दिवसों में कार्यालय आने को कहा है.
Also Read: चुनाव के पहले हल्दिया से बंगाल को 4700 करोड़ की सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आदेश के मुताबिक, कर्मचारियों को कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ ही मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. इसी तरह का आदेश श्रम एवं वित्त विभागों ने भी जारी किया है.
राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने कहा, ‘हमने कार्यालय में पहले ही 100 फीसदी उपस्थिति की अनुमति प्रदान की है और सभी कर्मचारियों ने कार्यालय आना शुरू कर दिया है.’
Also Read: अप्रैल में ही संपन्न हो सकते हैं बंगाल चुनाव, जानें अब तक कब-कब हुआ है मतदान
Posted By : Mithilesh Jha