11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangladesh Liberation War: ब्रिगेड में ताजा होंगी बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की यादें

Bangladesh Liberation War: कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 6 फरवरी को बंग बंधु मुजीबुर्र रहमान के हाथों में स्वतंत्र राष्ट्र बांग्लादेश की बागडोर सौंपते हुए उनका नागरिक सम्मान किया था. उस दिन कोलकता का यह मैदान लोगों से पट गया था.

कोलकाता (नवीन कुमार राय) : कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 6 फरवरी को बंग बंधु मुजीबुर्र रहमान के हाथों में स्वतंत्र राष्ट्र बांग्लादेश की बागडोर सौंपते हुए उनका नागरिक सम्मान किया था. उस दिन कोलकता का यह मैदान लोगों से पट गया था.

शनिवार (6 फरवरी, 2021) को उस घटना के 50वें वर्ष पर बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की यादें ताजा की जायेंगी. उस वक्त कोलकाता में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और बंगबंधु को एक साथ देखने के लिए ब्रिगेड में लाखों लोग पहुंचे थे. उस दिन बांग्लादेश की ओर से मुजीबुर्र ने बंगाल के लोगों को शुभकामनाएं और आभार व्यक्त किया था. कहा था कि यह सिर्फ अदम्य साहस की लड़ाई नहीं है.

ब्रिगेड ने उस दिन एक घायल राष्ट्र की कहानी सुनी थी. मुजीबुर्र ने कहा था कि एक राष्ट्र जो आजाद है, वह राष्ट्र स्वतंत्रता से प्यार करता है. उस राष्ट्र को बंदूकों और तोपों से नहीं दबाया जा सकता. बांग्लादेश के उप-उच्चायुक्त तौफीक हसन ने कहा कि मुक्ति की जंग की स्वर्ण जयंती का जश्न विदेशी धरती पर पहली बार कोलकाता के ब्रिगेड के मैदान से शुरू हो रहा है.

Also Read: College Reopen: पश्चिम बंगाल में अभी नहीं खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय : पार्थ चटर्जी
कोलकाता आ रहे हैं बांग्लादेश के सूचना मंत्री

बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद ब्रिगेड समारोह के लिए कोलकाता आ रहे हैं. राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी, विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला, पूर्वी कमान के प्रमुख अनिल चौहान और अन्य लोग इस मौके पर उपस्थित रहेंगे. लिबरेशन वॉर अलायंस से सम्मानित भारतीय गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा.

इस मौके पर दो देशों के बंगाली कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा व सुना जायेगा. इसके अलावा, नंदन में 5 से 9 फरवरी तक बांग्लादेश फिल्म महोत्सव का आयोजन होगा. ललित कला अकादमी में ‘बंगबंधु और बांग्लादेश’ शीर्षक से एक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी.

Also Read: West Bengal Election 2021: ममता बनर्जी के घर ‘कमल’ खिलाने की अटकलें तेज!
कोलकाता के दो पत्रकारों को भी किया जायेगा याद

मुक्ति युद्ध के दिनों में विदेशी समाचार एजेंसियों के साथ प्रतिस्पर्धा करके मुक्ति युद्ध की खबर फैलाने के लिए कोलकाता के दो युवा पत्रकार दीपक बंद्योपाध्याय और सुरजीत घोषाल को भी याद किया जायेगा. इस अवसर पर बांग्लादेश के मंत्री हसन महमूद शनिवार सुबह 11:30 बजे कोलकाता प्रेस क्लब में दीपक और सुरजीत के नाम की एक पट्टिका का अनावरण करेंगे.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें