10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : गुमला में टेंपो स्टैंड नहीं, फिर भी होती है टैक्स वसूली

शहर में जाम लगने पर पुलिस की लाठी खानी पड़ती है टेंपो चालकों को

jharkhand news, gumla news , गुमला : गुमला शहर में कहीं भी टेंपो स्टैंड नहीं है. मजबूरी में चालकों द्वारा टेंपो को मुख्य सड़कों पर खड़ा किया जाता है. सबसे आश्चर्य की बात कि टेंपो स्टैंड नहीं है, परंतु नगर परिषद हर एक टेंपो से टैक्स वसूल रही है.

टेंपो चालकों को नगर परिषद द्वारा किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है, परंतु सालाना लाखों रुपये का टैक्स नप को मिल रहा है. कई बार टेंपो चालकों ने रूट वाइज स्टैंड बनाने की मांग की है, परंतु नगर परिषद ध्यान नहीं दे रही है, जिसका खमियाजा गुमला शहर की जनता को भुगतना पड़ रही है.

सड़क पर टेंपो खड़ा रहने के कारण हर दिन जाम लगता है, जिससे पैदल आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. कई बार तो जाम हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस टेंपो चालकों को खदेड़ती भी है. टेंपो चालकों ने कहा कि नगर परिषद को हमलोग हर दिन टैक्स देते हैं, परंतु टेंपो चालकों के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. टैक्स वसूलने वाले बीच सड़क पर खड़े होकर टेंपो चालकों से पैसा वसूलते हैं. इससे भी जाम लगता है.

सिसई रोड

शहर के सिसई रोड में बड़ाइक पेट्रोल पंप से लेकर पोद्दार धर्मशाला तक एनएच-23 से सट कर टेंपो खड़ी रहती है. यहां हर दिन जाम लगता है. रविवार व मंगलवार को चलना दूभर हो जाता है.

पटेल चौक

शहर के पटेल चौक के समीप एनएच-78 में टेंपो खड़ी रहती है. यहां आधी सड़क पर टेंपो का कब्जा रहता है, जिस कारण यहां हर दिन जाम लगता है. पैदल चलने वालों को परेशानी होती है.

लोहरदगा रोड

शहर के पटेल चौक से आगे लोहरदगा रोड है. यहां सड़क पर भी टेंपो खड़ी रहती है, जिससे यहां हर दिन जाम लगता है और आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है. ट्रैफिक पुलिस टेंपो चालकों को हर रोज भगाती नजर आती है

पालकोट रोड

टावर चौक से होकर पालकोट रोड घुसने पर जगह-जगह टेंपो खड़ी रहती है. जिस कारण यहां हर घंटा दो घंटा में जाम लगता है. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है.

नगर परिषद को चाहिए कि टेंपो चालकों के लिए अगल से स्टैंड की व्यवस्था करे, ताकि वे लोग आराम से अपनी जीविका चला सके. गुमला शहर का व्यवसाय कई बार जाम के कारण प्रभावित होता है. इसपर ध्यान देने की जरूरत है.

हिमांशु केसरी, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ काॅमर्स

गुमला शहर में कहीं भी टेंपो स्टैंड की व्यवस्था नहीं है. पहले पालकोट रोड स्थित शक्ति संघ मंदिर के समीप स्टैंड था, परंतु अब उस स्थान को वेंडिंग जोन बना दिया गया है. नये टेंपो स्टैंड के लिए जगह की तलाश हो रही है.

अनंत खलखो, सिटी मैनेजर, गुमला

टेंपो चालकों की लाचारी है कि वे सड़कों पर गाड़ी खड़ी कर यात्री को बैठाते हैं, जिससे कई बार जाम लगता है. इसपर नगर परिषद को ध्यान देना चाहिए. जब नप टैक्स ले रही है, तो उसकी जिम्मेवारी है कि सुविधा भी दे.

भूषण भगत, संयोजक, मिशन बदलाव गुमला

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें