BSEB Exam 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बीते तीन दिनों से इंटर की परीक्षा राज्य के सभी जिलों में आयोजित की जा रही है. वहींं आज मुजफ्फरपुर जिले के एक सेंंटर पर एग्जाम से पहले प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना आई, जिसके बाद प्रशासनिक हलकों में हंगामा मच गया. हालांकि बाद में यह प्रश्न पत्र फर्जी निकला.
मिली जानकारी के अनुसार इंटर की परीक्षा में गुरुवार को पहली पाली में अंग्रेजी का फर्जी प्रश्न पत्र वायरल हो गया. सुबह 8 बजे ही परीक्षा केंद्रों पर कई छात्रों के मोबाइल पर अंग्रेजी के प्रश्न आये. केंद्रों पर छात्र मोबाइल पर प्रश्न पत्र देखते नजर आये. हालांकि परीक्षा के बाद जब प्रश्न को मिलाया गया तो सभी प्रश्न गलत साबित हुए. आज इंटर पहली में कामर्स के छात्रों की इंग्लिश की परीक्षा थी.
राज्य में अब तक 400 छात्र निष्कासित- इधर, बिहार बोर्ड ने बताया कि राज्य में अब तक 400 से अधिक परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है, जिसमें तीन फरवरी को सबसे अधिक 130 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. मधेपुरा और खगड़िया में दो ऐसे फर्जी परीक्षार्थी भी धरे गए जो दूसरों के जगह पर परीक्षा दे रहे थे.
नकल पर सख्त कार्रवाई- बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा के संचालन के लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, व केंद्राधीक्षकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं.कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इस बार कई नई गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस के मुताबिक अगर छात्र इस बार कदाचार करते हुए पकड़े गये तो उसे दो हजार रुपये का जुर्माना भरना हो या 6 माह जेल की सजा होगी. अथवा दोनों सजा एक साथ भी हो सकती है.
Posted By : Avinish kumar mishra