Diesel Petrol Price Today: एक फरवरी 2021 को पेश हुए आम बजट में पेट्रोल डीजल पर लगाये गये अतिरिक्त सेस का असर दिखने लगा है. पेट्रोलियम कंपनियों ने आज गुरुवार को डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ा दी हैं. इसके साथ ही एलपीजी की कीमतें भी बढ़ गयी हैं. इसका आम आदमी की जेब पर गहरा असर पड़ेगा. डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. जबकि एलपीजी सिलिंडर की किमतें 25 रुपये बढ़ा दिये गये हैं.
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा की थी कि सरकार पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये कृषि सेस लगाया जायेगा. गिरती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने शराब पर भी 100 फीसदी सेस लगाया है. पेट्रोल डीजल पर सेस लगाने के बाद सरकार ने कहा था कि इसका आम लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
जबकि जानकारों का कहना है कि जब कंपनियों पर कर का बोझ बढ़ेगा तो वे कीमतें जरूर बढ़ायेंगी. अब विशेषज्ञा मानते हैं कि डीजल की बढ़ती कीमतों का असर बाजार पर देखने को मिलेगा. जरूरी उपभोक्ता सामानों की कीमतें बढ़ने से महंगाई आसमान छू सकती है. डीजल की कीमतें महंगाई को सीधा प्रभावित करती हैं. वहीं घरेलू गैस की कीमतें बढ़ने से आम आदमी की रसोई का बजट गड़बड़ा सकता है.
Also Read: PPF में निवेश के ये हैं बड़े फायदे, जानें कितना मिलता है ब्याज
इंडियन ऑयल की ओर से बताया गया कि 14 किलोग्राम के नॉन सब्सिडी वाले घरेलू सिलिंडर के लिए अब उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. कंपनी ने 14 किलोग्राम सिलिंडरों की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. बढ़ी हुई कीमतें आज से ही प्रभावी होंगी. दिल्ली में अब एक सिलिंडर के लिए 719 रुपये चुकाने होंगे., वहीं मुंबई में 710 रुपये, कोलकाता में 745.50 रुपये और चेन्नई में एक सिलिंडर के लिए 735 रुपये अदा करने होंगे.
पेट्रोल और डीजल की बात करें तो कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 86.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 88.01 रुपये और डीजल की कीमतें 80.41 रुपये हैं. मुंबई में पेट्रोल 93.20 रुपये और डीजल 83.67 रुपये लीटर बिक रहे हैं. वहीं चेन्नई में पेट्रोल के भाव 89.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 82.04 रुपये प्रति लीटर हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.