21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG Test Series 2021 : ‘सहवाग की तरह विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं पंत’

IND vs ENG Test Series 2021, Michael Vaughan, Rishabh Pant, Virender Sehwag, ind vs eng 2021 schedule, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारत के ऋषभ पंत में वीरेंद्र सहवाग की तरह विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने की क्षमता है और इसी फॉर्म में खेलते रहने पर वह भारत के लिये मैच जीत सकता है.

IND vs ENG Test Series 2021 : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारत के ऋषभ पंत में वीरेंद्र सहवाग की तरह विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने की क्षमता है और इसी फॉर्म में खेलते रहने पर वह भारत के लिये मैच जीत सकता है.

ऑस्ट्रेलिया में पिछले महीने भारत की ऐतिहासिक जीत के शिल्पकारों में से एक पंत को मंगलवार को आईसीसी ने महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामांकित किया. वॉन ने स्काय स्पोटर्स से कहा , वह बेन स्टोक्स के साथ सबसे ज्यादा मनोरंजक क्रिकेटरों में से है. वह बल्लेबाजी करता है तो मैं जरूर देखता हूं.

उन्होंने कहा , वह 11 साल के बच्चे की तरह इसी उत्साह और ऊर्जा के साथ खेलता रहा तो विरोधी टीमों के लिये बड़ी चुनौतियां पेश करेगा. उन्होंने कहा , सहवाग विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देता था और पंत में भी वही क्षमता है. वह गलतियां करेगा और कम स्कोर पर भी आउट हो जायेगा लेकिन मैच भी जितायेगा.

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट चेन्नई में 5 फरवरी से 9 के बीच खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में ही 13 फरवरी से खेला जाएगा. आखिरी के दो टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके अलावा इंग्लैंड के साथ 12 मार्च से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेला जाएगा. जबकि 23 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

Also Read: INDvsENG : अजिंक्य रहाणे बोले – मेरा काम पीछे से विराट कोहली की मदद करना

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें