कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अयोध्या के कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने राहुल गांधी को 26 मार्च तक अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. नोटिस अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत ने जारी किया है.
क्या है मामला
दरअसल अयोध्या के समाजसेवी अधिवक्ता मुरलीधर चतुर्वेदी ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर किया था, जिसमें उनके खिलाफ उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा याचिकाकर्ता ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने का भी आरोप लगाया है.
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा, राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान की खरीद में संबंधित दस्तावेज को फर्जी बताया था. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार चोर बताया था.
Also Read: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला तीखा हमला- सरकार बिल वापस ले, किसान वापस नहीं जाने वाले
याचिकाकर्ता की याचिका पर ही कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है और 26 मार्च को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया.
गौरतलब है कि राहुल गांधी राफेल डील और कई मुद्दों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. उन्होंने नोटबंदी पर भी सरकार को घेरने से पीछे नहीं रहे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार और पीएम मोदी को चौकीदार चोर कहकर संबोधित भी किया.
इधर बुधवार को भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला किया और कहा, चीन भारत में प्रवेश करता है और हमारी जमीन हड़प लेता है. आप उन्हें क्या संदेश देते हैं? कि हम अपने रक्षा व्यय में वृद्धि नहीं करेंगे. आपने इसे 3000-4000 करोड़ रुपये बढ़ा दिया. आपने क्या संदेश दिया? आप भारत में प्रवेश कर सकते हैं और जो चाहें कर सकते हैं, हम अपने रक्षा बलों का समर्थन नहीं करेंगे.
Posted By – Arbind kumar mishra