Jharkhand Naxal News: चतरा (दीनबंधु/रवि) : झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. चतरा पुलिस ने विदेशी हथियार एवं कारतूस का जखीरा बरामद किया है. प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान चतरा पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली है.
चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बुधवार को मीडिया को यह जानकारी दी. एसपी श्री झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी और उसी के आधार पर लावालौंग थाना की पुलिस एवं सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की.
पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवानों की संयुक्त कार्रवाई के दौरान तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) नक्सलियों के लिए कूरियर का काम करने वाले एक व्यक्ति से विदेशी हथियार व भारी मात्रा में कारतूस जब्त किया गया. नक्सलियों का सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने वाले उस कूरियर को भी सुरक्षा बलों ने धर दबोचा.
Also Read: Cattle Smuggling: राजस्थान के ट्रक से 15 ऊंटों को बंगाल ले जा रहे उत्तर प्रदेश के 3 लोग झारखंड में गिरफ्तारलावालौंग थाना क्षेत्र के टिकदा गांव स्थित खाखर टोला स्थित कूरियर अरविंद गंझू के घर से हथियार और कारतूस बरामद हुए. अमेरिकन मेड 30 एमआई यूएस रायफल, 0.315 बोर का बोल्ट रायफल व 2680 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
Also Read: Jharkhand News : टिकैत से मिले झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पिलाया पानीPosted By : Mithilesh Jha