13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO यूजर्स के लिए Good News : 11 भारतीय भाषाओं में सर्च की सुविधा के साथ आया JioPages Update

Jio News, JioPages Update get 11 Indian Languages Support: Reliance Jio ने अपने JioPages ऐप का नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के साथ ही अब ऐप में 11 भाषाओं में कंटेंट सर्च करने की सुविधा मिलेगी. अब यूजर्स कुल 11 भारतीय भाषाओं में अपना पसंदीदा कंटेंट सर्च करने के साथ उसे पढ़ भी सकेंगे.

Jio News, JioPages Update get 11 Indian Languages Support: Reliance Jio ने अपने JioPages ऐप का नया अपडेट जारी किया है. जियो ने अपने जियो पेजेज यूजर्स को खास तोहफा देते हुए इसमें 3 भारतीय भाषाओं को शामिल किया है. कंपनी ने JioPages में एंड्राॅएड फोन यूजर्स के लिए 2.0.3 अपडेट जारी किया गया है और इस अपडेट के साथ ही अब ऐप में 11 भाषाओं में कंटेंट सर्च करने की सुविधा मिलेगी. अब यूजर्स कुल 11 भारतीय भाषाओं में अपना पसंदीदा कंटेंट सर्च करने के साथ उसे पढ़ भी सकेंगे.

इन भाषाओं का मिला सपोर्ट

JioPages ऐप में यूजर्स को न्यूज से लेकर कई अन्य टॉपिक्स की जानकारी मिलती है. इस ऐप में अब यूजर्स अपने पसंदीदा कंटेंट को आसानी से सर्च कर सकेंगे. इन भाषाओं में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मराठी, तमिल, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली आदि भाषा को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही इसमें असमिया, ओडिया और पंजाबी भाषा की भी सपोर्ट दी गई है. इस ऐप में न्यूज पढ़ने के साथ ही लैंडस्कैप मोड में वीडियोज भी देखी जा सकती हैं. इसमें इतिहास, सामान्य ज्ञान, राजनीति, गणित और इंडियन प्रीमियर लीग आदि कैटेगरीज दी गई हैं.

JioPages ऐप में ऐसे बदलें भाषा

अगर आप नये यूजर हैं, तो आपको ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करने पर भाषा का चुनाव करने की सेटिंग मिल जाएगी लेकिन अगर आप इस ऐप को पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा. यहां आपको प्रेफरेंसेज में जाकर सेलेक्ट एेप लैंग्वेज को सेट करना होगा. इसके बाद आपको एेप में मौजूद सभी भाषाओं की ऑप्शन मिलेगी और यहां आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं.

Also Read: Jio का 329 वाला प्लान, डेटा और कॉलिंग के साथ पाएं 84 दिन की वैलिडिटी
Also Read: Best Prepaid Plan: 249 रुपये के प्रीपेड प्लान पर 50 रुपये की छूट दे रही यह टेलीकॉम कंपनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें