18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैरिज सर्टिफिकेट की भागदौड़ नहीं! बिहार के इस मंदिर में शादी करने पर मिलेगा प्रमाण पत्र

ऐतिहासिक थावे मंदिर में अब शादी-विवाह करने पर आधिकारिक रूप से मान्यता मिलेगी. जिला प्रशासन की ओर से थावे मंदिर की विकास और भक्तों की सुविधाओं के लिए कई नयी पहल शुरू की जा रही है.

थावे. ऐतिहासिक थावे मंदिर में अब शादी-विवाह करने पर आधिकारिक रूप से मान्यता मिलेगी. जिला प्रशासन की ओर से थावे मंदिर की विकास और भक्तों की सुविधाओं के लिए कई नयी पहल शुरू की जा रही है.

मंगलवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मंदिर समिति और गोपालगंज के व्यवसायियों के साथ बैठक की. जिसमें मंदिर की विकास और पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम निर्णय लिये गये. इसके लिए डीएम ने व्यवसायियों से स्वेच्छा के अनुसार मदद करने के लिए आगे आने की अपील भी की.

मंदिर समिति व व्यवसायियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब माता का प्रसाद व शादी-विवाह के निबंधन के लिए दो अलग-अलग काउंटर खोले जायेंगे. काउंटर पर सभी तरह के शुल्क जमा होंगे. गेस्ट हाउस में होनेवाले शादी-विवाह का निबंधन किया जायेगा, जिसकी अाधिकारिक रूप से मान्यता मिलेगी और प्रमाण-पत्र निर्गत किया जायेगा.

प्रसाद काउंटर पर निर्धारित दर पर प्रसाद की बिक्री होगी. बैठक में एसडीएम उपेन्द्र पाल, बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ गंगेश झा, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संजीव कुमार पिंकी, अमित कुमार रूगरा, सुदामा मांझी, ओमप्रकाश राय, हेमंत पाठक, आनंद कुमार, दारोगा सिंह, उमेश यादव, जितेंद्र यादव, राजु यादव, चंद्रदेव चौधरी, प्रमोद कुमार पटेल सहित मन्दिर समिति सदस्य एवं व्यवसायी मौजुद थे.

थावे मंदिर से रहषु मंदिर तक सड़क का चौड़ीकरण

थावे मंदिर से रहषु मंदिर तक जानेवाली सड़क को चौड़ीकरण होगा. साथ ही सड़क किनारे दोनों तरफ लाइटिंग से सजाया जायेगा.

गोलंबर चौक पर बनेगा तोरणद्वार

गोपालगंज-सीवान हाइवे के किनारे थावे गोलंबर चौक के पास थावे मंदिर का एक भव्य तोरणद्वार बनाया जायेगा. डीएम ने कहा कि तोरणद्वार पर्यटकों को लुभायेगा और थावे मंदिर तक जाने के लिए उन्हें प्रेरित करेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें