फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी जबकि चार मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में मुजफ्फरपुर के 62 वर्षीय धनरखन चौधरी की मौत हो गयी है.
वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में चार नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिनमें मधुबनी, मुजफ्फरपुर, देवघर, पूर्णिया के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में तीन लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार कम हुई है. मंगलवार को जांच में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें एक अस्पताल के डॉक्टर भी शामिल है.
वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में अब मरीजों की संख्या कम आ रही है.
महज चार मरीज ही कोविड वार्ड में भर्ती हैं. ऐसे में जल्द ही 100 बेड पर सामान्य रोग वाले मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जायेगा.
Posted by Ashish Jha