पटना. बीएसआरटीसी की लांग रूट की 52 बसें पटना पहुंच चुकी हैं जबकि 18 बसें अगले दो-तीन दिनों में पहुंच जायेंगी. पटना पहुंचने के बाद इनको परिवहन भवन के मैदान में खड़ा किया गया है और जिला परिवहन कार्यालय में इनके पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गयी है. साथ ही आरटीए से इनके लिए बीएसआरटीसी रोड परमिट लेने के प्रयास में भी लग गयी है.
10 से 12 फरवरी तक इन कार्यों के पूरा हो जाने की उम्मीद है. अगले दो-तीन दिनों में जो 18 नयी बसें पटना पहुंचेगी, उनका भी रजिस्ट्रेशन नंबर और परमिट मिल जाने की संभावना है. उसके बाद इन सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर एक साथ पूरे प्रदेश में इनका परिचालन शुरू किया जायेगा. 15 फरवरी तक इनके शुरू होने की संभावना है.
अटल पथ पर भी सिटी बसों का परिचालन 15 फरवरी से ही शुरू होने की संभावना है. एक ही समारोह में लांग रूट की 70 बसों के साथ इनको भी फ्लैग ऑफ किया जायेगा.
पहले चरण में इस रुट में चार सिटी बसों का परिचालन शुरू होगा जो बांकीपुर से पटना जंक्शन और वहां से आरब्लॉक होते हुए अटल पथ से दीघा तक और वहां से जेपी सेतु होते हुए सोनपुर और आगे हाजीपुर तक जायेगी और उसी मार्ग से फिर वापस आयेगी. इस रूट के लिए भी बीएसआरटीसी सिटी बसों का रोड परमिट लेने की प्रक्रिया में लग गयी है और अगले एक सप्ताह में इसके पूरा हो जाने की संभावना है.
15 फरवरी से शुरू होने वाली लांग रूट की 70 बसों में 52 बसें बांकीपुर डिपो से होकर आयेगी और जायेगी. इनमें पटना से दूर स्थित जिलों जैसे पूर्णिया, कटिहार आदि के लिए एक साथ दो बसें चलेंगी. इनमें से एक पटना से पूर्णिया और दूसरी पूर्णिया से पटना के लिए या पटना से कटिहार और कटिहार से पटना के लिए चलेगी. नजदीक स्थित जिलों जैसे नालंदा, बिहारशरीफ आदि के लिए पटना से एक ही बस आयेगी और जायेगी.
Posted by Ashish Jha