School Reopen news Today : पंजाब के नवांशहर में एक सरकारी स्कूल में 14 छात्रों और तीन शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है. इस संबंध में अधिकारियों ने ने आज जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, प्राथमिक कक्षाओं समेत और शिक्षकों तथा छात्रों के नमूनों को एकत्र कर रहा है. उन्होंने कहा कि सलोह स्थित सरकारी स्कूल में 350 से अधिक छात्र पढ़ते हैं. स्वास्थ्य अधिकारी मनिंदर सिंह ने कहा कि सोमवार को 60 छात्रों के नमूने लिए गए जिनमें से 14 की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई. पंजाब के नवांशहर में एक सरकारी स्कूल में 14 छात्रों और तीन शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह ने कहा कि स्कूल बंद कर दिया गया है और छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. कोविड-19 के कारण नौ महीने बंद रहने के बाद जनवरी में स्कूल खोले गए थे.
गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक, बिहार और ओडिशा में भी स्कूल खुलने के बाद बच्चे और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद स्कूलों को बंद किया गया था.
लॉकडाउन के बाद से बंद थे स्कूल
कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में 24 मार्च की रात से लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, उस वक्त से सभी स्कूल-कॉलेज बंद थे और करीब नौ महीने के बाद स्कूलों को देश भर में खोलने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कई जगहों से बच्चों और शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना भी आयी है.
महाराष्ट्र में खुल रहे हैं पांचवीं से आठवीं तक के स्कूल
अधिकतर राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए सीमित मात्रा मेन स्कूल खोले गये हैं, लेकिन महाराष्ट्र में पांचवीं से आठवीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है.
Posted By : Rajneesh Anand