Virat Kohli And Anushka Sharma Daughter Name Vamika: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले महीने में पिता और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मां बनी है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. विराट कोहली ने इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की थी. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरों को खुब पसंद किया जा रहा है.
उन्होंने कैप्शन के तौर पर लिखा है कि “हम जीवन के तरीके के रूप में प्यार, उपस्थिति और कृतज्ञता के साथ रहे हैं, लेकिन इस छोटी सी जान, वामिका ने इसे बिल्कुल नए स्तर पर ले जाकर हमें एक अलग अनुभव का एहसास दिया है ! आंसू, हंसी, चिंता, आनंद – भावनाएं जो कभी-कभी कुछ मिनटों में अनुभव होती हैं! अपनी शुभकामनाओं, प्रार्थनाओं और अच्छी ऊर्जा के लिए आप सभी को धन्यवाद,”।
सोशल मीडिया पर इस नाम की बहुत प्रसंशा की जा रही है. वामिका एक शक्तिशाली व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करता हैं. इस नाम का अर्थ हैं देवी दुर्गा. उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर बच्ची के अच्छे स्वास्थ्य, धन और समृद्धि की कामना करते लोग वामिका को आशीर्वाद प्रदान कर रहे है. इसके साथ ही कमैंट् सेक्शन में अनुष्का और विराट को बेबी वामिका के लिए ढेरों शुभकामनाएं भी मिल रही हैं.
वामिका ’ को दो नामों से देखा जा रहा है. विराट और अनुष्का के संयोजन के रूप में देखा जा सकता है, इसका एक वैध अर्थ भी है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, वामिका देवी दुर्गा का दूसरा नाम है. नाम की उत्पत्ति अमा वामा ’नाम से हुई है जो हिंदू भगवान शिव का दूसरा पहलू चेहरा है. शिवलिंग पर, पंचम मुख ’वामदेव’ का है जो शिव का शांत काव्यात्मक पक्ष है. देवी दुर्गा, जिन्हें भगवान शिव का आधा स्वरुप माना जाता है, को वामिका के नाम से भी जाना जाता है.
विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर कर नाम का खुलासा किया है, तबसे सभी वामिका एवं उनके माता-पिता विराट-अनुष्का की तस्वीर को शेयर करने से नहीं थक रहे है. जबसे अनुष्का-विराट की एक बच्ची होने की खबर आई थी, तो प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर विभिन्न बेबी-नाम के सुझाव दिए. जबकि कुछ ने विरुष्का’ का सुझाव दिया है. जिसे वे एक जोड़े के रूप में कहते हैं, कुछ ने ‘अनुवी ’ अनुवीरा ’और अनवी जैसे सुझाए दिये गए हैं. हम वामिका के सुखद स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दौरा पर जाने से पहले ही बच्चे के जन्म के लिए कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से छुट्टी की अर्जी कर दी थी. चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था. इस मैच के बाद विराट भारत लौट आए थे.
Posted by: Radheshyam Kushwaha