कमला हैरिस के अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने के बाद भारत के लिए एक और गर्व की बात भव्या लाल के रूप में सामने आयी है. दरअसल, भारतीय मूल की भव्या लाल को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है. बता दें, भव्या लाल अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की नासा में बदलाव संबंधी समीक्षा दल की एक सदस्य हैं. और वो बाइडन प्रशासन के अंतर्गत नासा में परिवर्तन संबंधी कार्यों को देख रही हैं.
NASA has named Bhavya Lal as acting chief of staff for the agency. As senior White House appointee at NASA, Lal served as member of the Biden Presidential Transition Agency Review Team for the agency & oversaw agency’s transition under the administration of President Biden: NASA
— ANI (@ANI) February 1, 2021
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बयान में कहा कि लाल के पास अभियांत्रिकी एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का व्यापक अनुभव है. लाल अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं नीति समुदाय की सक्रिय सदस्य भी हैं. बता दें कि, भव्य लाल ने नैशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन फ़ेडरल एडवाइज़री कमेटी ऑन कमर्शियल रिमोट सेंसिंग पर लगातार दो बार अपनी सेवा दी है.
भारतवंशियों के लिए उपलब्धि: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की कैबिनेट में 20 भारतीय मूल के लोगों को जगह मिली है. जिसमें कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति बनाया गया है. इसमें सबसे बड़ी बात है कि कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति भी हैं. वहीं, नीरा टंडन को व्हाइट हाउस में ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट डायरेक्टर और भव्या लाल को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है.
गौरतलब है कि भव्या लाल ने परमाणु विज्ञान में मास्टर डिग्री की हैं. उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की हैं. उन्होंने सी-एसटीपीएस एलएलसी में बतौर अध्यक्ष काम किया है.
भाषा इनपुट से साभार
Posted by: Pritish Sahay