JAC Board Exam 2021 Latest News, JAC 10th 12th Exam Time Table 2021, रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं चार मई से आयोजित की जायेंगी. परीक्षाएं 21 मई तक जारी रहेंगी. प्रथम पाली में मैट्रिक की परीक्षा और द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा होगी. इससे पूर्व छह अप्रैल से प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जैक द्वारा बाद में जारी किया जायेगा. यह जानकारी जैक अध्यक्ष ने दी है.
JAC 10th 12th Date Sheet 2021: गौरतलब है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि शुरूआत में 9 मार्च को रखा गया था लेकिन बाद में जैक ने दूसरे राज्यों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का अध्ययन किया और इसी के मद्देनजर घोषित परीक्षाओं की तिथि को सस्पेंड करते हुए उस पर रोक लगा दी. इसके अलावा एक कारण यह भी था कि सीबीएसई मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अप्रैल में ले रहा था जिस वजह से अभिभावक भी इस मामले पर आपत्ति जता रहे थे.
बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 40 प्रतिशत की कटौती की गयी है . इसके साथ ही साथ इस बार सब्जेक्टिव प्रश्न की अपेक्षा ऑब्जेक्टिव प्रशनों की संख्या ज्यादा होगी. जबकि तकरीबन साढ़े 7 लाख से ज्यादा विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.
सत्र 2020-21 की परीक्षा 2 पालियों में होगी. पहली पाली यानी फर्स्ट शिफ्ट में झारखंड 10वीं बोर्ड की परीक्षा होगी, वहीं दूसरी पाली यानी सेकेंड शिफ्ट में 12वीं की परीक्षा आयोजित होगी.
ज्ञात हो कि इस बार बोर्ड की परीक्षा के सेंटर में भी बढ़ोतरी की गयी है, बता दें इस बार अस्थायी रूप से मन्यता प्राप्त स्कूल भी परीक्षा के केंद्र बनेंगे. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए जैक इसकी तैयारी में लग गया है.
Posted By : Sameer Oraon