पटना. इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में एसआइटी ने जांच की गति तेज कर दी है.
एसआइटी इस मामले में बिल्डर को हिरासत में लेकर पहले से पूछताछ कर रही है. इसके अलावे बिल्डर के मोबाइल फोन के सीडीआर के आधार पर चार संदिग्धों की पहचान की गयी है और उन सभी को दानापुर, रामकृष्णा नगर, बख्तियारपुर इलाके से उठा कर पूछताछ कर रही है.
एसआइटी ने एक पति-पत्नी को भी पूछताछ के लिए लाया था. इसमें पति से फिलहाल पूछताछ जारी है और पत्नी को सोमवार की शाम छोड़ दिया गया है. जिन लोगों से पूछताछ हो रही है, उन सभी की कड़ी एक-दूसरे से जुड़ी हुई है.
सबसे पहले एसआइटी ने दानापुर इलाके से बिल्डर के करीबी को पकड़ा था. उसकी निशानदेही और दी गयी जानकारी के आधार पर बख्तियारपुर व रामकृष्णा नगर इलाके से पति-पत्नी समेत तीन को पकड़ा गया.
सूत्रों के अनुसार अब एसआइटी की जांच की गति सही दिशा पकड़ चुकी है और कुछ दिनों में मामले के खुलासा होने की संभावना बढ़ गयी है.
एसआइटी पटना के साथ ही गोपालगंज, बेगूसराय, छपरा, वैशाली आदि जिलों में भी छापेमारी कर रही है और वहां से भी कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, इन जिलों के अलावे कांट्रेक्ट किलरों की खोज में एसआइटी बिहार के बाहर भी कई राज्यों का भ्रमण कर चुकी है.
Posted by Ashish Jha