tata workers union president 2021, tata workers union news : जमशेदपुर : संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी सोमवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के 12वें अध्यक्ष चुन लिये गये. 214 कमेटी मेंबरों में से 171 ने उन्हें वोट देकर अपना अध्यक्ष चुना. टुन्नू चौधरी कमेटी मेंबर के रूप में निर्विरोध चुने गये थे. उनके प्रतिद्वंद्वी अरविंद पांडेय को एक तिहाई से भी कम (43) वोट मिले. वहीं, निवर्तमान डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय को अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ कर न केवल अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी, बल्कि उनकी टीम का पूरी तरह से सफाया हो गया.
महामंत्री पद पर सतीश सिंह ने 155 वोट पाकर 59 मतों के अंतर से आरके सिंह को हराया, जबकि डिप्टी प्रेसिडेंट के पद पर शैलेश सिंह ने 122 वोट लाकर अरुण सिंह को 92 वोट से शिकस्त दी. टुन्नू-सतीश की टीम टॉप थ्री समेत ऑफिस बियरर के छह पदों पर कब्जा जमाने में सफल रही. अरविंद की टीम से सिर्फ नितेश राज को ही सहायक सचिव पद पर जीत मिली.
पिछले चुनाव में 117 वोट लाकर उपाध्यक्ष बने शाहनवाज आलम इस बार दूसरे पायदान पर रहे. उपाध्यक्ष के चार पदों के लिए हुए चुनाव में उन्हें जीत तो मिली, लेकिन वोटों की संख्या के अनुसार, इस बार वे दूसरे नंबर पर पहुंच गये. वहीं, निवर्तमान उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय 107 वोट लाकर पहले नंबर के उपाध्यक्ष बने. उपाध्यक्ष पद पर इस बार दो नये चेहरों को जगह मिली है, जिसमें संजय सिंह और संजीव कुमार तिवारी शामिल हैं.
संजीव कुमार तिवारी एनएस ग्रेड से आते हैं. उन्हाेंने पिछले चुनाव में भी भाग्य आजमाया था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार चुनाव के पहले से ही एनएस ग्रेड के कमेटी मेंबर को ऑफिस बियरर में जगह देने की मांग होती रही. इसका फायदा संजीव को मिला. उन्होंने 67 वोट प्राप्त कर उपाध्यक्ष पद पर जगह बना ली.
Posted By : Sameer Oraon