21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2021 : झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने बजट को बताया जनकल्याणकारी, विपक्ष ने नकारा

Budget 2021, Jharkhand News, Koderma News, कोडरमा बाजार : कोरोना वायरस संक्रमण काल में पेश हुए केंद्रीय बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने इसे जन कल्याणकारी बजट बताया. वहीं, कांग्रेस और राजद ने इसे निराशाजनक बजट बताया.

Budget 2021, Jharkhand News, Koderma News, कोडरमा बाजार : कोरोना वायरस संक्रमण काल में पेश हुए केंद्रीय बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने इसे जन कल्याणकारी बजट बताया. वहीं, कांग्रेस और राजद ने इसे निराशाजनक बजट बताया.

हर दृष्टिकोण से हितकारी सिद्ध होगा बजट : डॉ नीरा यादव

झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कहा कि बजट हर दृष्टिकोण से हितकारी सिद्ध होगा. पेंशन आय वाले 75 साल की उम्र से ऊपर के सीनियर सिटीजन को ITR भरने की छूट मिली जो स्वागत योग्य है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बजट में जोर देना रोजगार को दूर करने और विकास को बढ़ावा देना स्वागत योग्य है. सरकार की कल्याणकारी योजना भारतमाला परियोजना के तहत 1300 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछा कर एक दूसरे राज्य के बड़े शहरों को जोड़ने की सराहनीय बड़ी पहल है. आवासहीन के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग में एक साल की टैक्स छूट की वृद्धि सराहनीय कदम है. कृषि क्षेत्र में भी सरकार की योजना प्रशंसनीय है. शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ावा दिया गया. कई सैनिक स्कूल खोले जायेंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पहली बार इतना ध्यान महामारी के मद्देनजर रखा गया है. बजट सभी वर्गों को लाभ पहुंचायेगा.

जनमानस के हित में है बजट : अनूप जोशी, जिला महामंत्री, भाजपा

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को जहां पार्टी ने शानदार बताया है, वहीं विपक्षी दलों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. भाजपा ने बजट की अच्छी बातों को रखते हुए इसे दूरगामी प्रभाव डालने वाला बताया है, जबकि राजद, कांग्रेस नेताओं ने देश को पूंजीपतियों के हवाले करने की साजिश करार दिया है. भाजपा जिला महामंत्री अनूप जोशी ने कहा कि बजट लोगों एवं जनमानस के हित में है. इस बजट में कुछ बाते ऐसी है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. सरकार ने बजट में कृषि शेष का प्रावधान कर किसानों की आय दोगुनी करने का सफल प्रयास किया है. आयुष्मान कार्ड को ब्लॉक स्तर पर करने से गांवों तक इसका लाभ मिलेगा. इसलिए बजट आम देशवासियों और गरीबों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बजट शानदार है.

Also Read: Budget 2021 : झारखंड CM हेमंत सोरेन बोले- बजट ने लोगों को किया निराश, आत्मनिर्भर भारत अब बन गया आत्मबेचो भारत
मध्यम वर्ग के लिए निराशाजनक बजट : मनोज सहाय पिंकू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि यह बजट वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे अधिक त्रस्त मध्यम वर्ग के लिए निराशाजनक है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आमजन का हित न देख अपने पार्टी हित में बजट पेश किया है. जनता के जेब से ज्यादा से ज्यादा पैसा निकालने का प्रयास इस बजट में है. लोगों को इस बजट से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. बदलाव को लेकर किए जा रहे दावे भी गलत साबित होंगे.

भाजपा के पास नहीं है कोई ठोस आर्थिक नीति : रामधन यादव, राजद जिलाध्यक्ष

वहीं, राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि कोई भी बजट देश को आर्थिक संपन्नता की ओर ले जाने वाला होता है, पर यह बजट देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जाने वाला है. बजट से साफ है कि आने वाले वक्त में भारत की संपत्ति निजी क्षेत्र के हवाले होगी. बैंक, बीमा, रेल समेत नवरत्न कंपनियों को बड़े पूंजीपतियों को सौंप कर देश को आर्थिक गुलामी की ओर ढकेलने वाला बजट पेश कर दिया गया है. भाजपा सरकार के पास अपनी कोई ठोस आर्थिक नीति नहीं है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें