18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट से देरी से 13 फ्लाइट्स ने भरी उड़ान, 4 को किया गया रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा

Bihar News: पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर सोमवार को विजिबिलिटी बेहतर रहने के बावजूद विमानों का परिचालन पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका. धुंध और ऑपरेशनल वजहों से चार उड़ानें रद्द रहीं जबकि 13 विमान देर से आये और गये.

Bihar News: पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर सोमवार को विजिबिलिटी बेहतर रहने के बावजूद विमानों का परिचालन पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका. धुंध और ऑपरेशनल वजहों से चार उड़ानें रद्द रहीं जबकि 13 विमान देर से आये और गये. विजिबिलिटी 1000 मीटर से नीचे होने के कारण सुबह 10.29 बजे पहली लैंडिंग हुई. इंडिगो की बेंगलुरू से आने वाली फ्लाइट 6E345 निर्धारित समय से 44 मिनट की देरी से लैंड हुई. हालांकि पहली शेडयूल फ्लाइट SG8741 निर्धारित समय से 2.55 घंटे की देरी से दोपहर 11.15 बजे लैंड हुई.

साथ ही 11 अन्य फ्लाइटें भी देर से उतरी और उड़ीं. जिन विमानों की देरी दो घंटे से अधिक थी उनके यात्रियों को अधिक परेशानी हुई. रद्द होने वाली फ्लाइटों में कुछ प्लांड कैंसिलेशन था जिसके यात्रियों को इसकी पूर्व सूचना दे दी गयी थी, और उनके जाने की वैकल्पिक व्यवस्था भी कर दी गयी थी लिहाजा उन्हें परेशानी नहीं हुई.

लेकिन जिन फ्लाइटों को अचानक रद्द किया गया, पूर्व सूचना नहीं मिलने के कारण उनके यात्री टर्मिनल में आ गये थे जिनको बहुत परेशानी हुई. वे एयरलाइंस से दूसरे विमान से जल्द भेजने की व्यवस्था करने की मांग करने लगे जबकि एयरलाइंस उनके यात्रा को रीशिड्यूल करने का प्रयास कर रही थी. जिसका कई यात्रियों ने विरोध किया और इसके खिलाफ टर्मिनल में हंगामा भी किया.

Also Read: Bihar Inter Exam 2021: कड़ाके की ठंड में शुरू हुई बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा, पहले दिन कई जगह से प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें