21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दो फरवरी तक सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर इलाके में ठप रहेगी इंटरनेट सेवा

Home Ministry, Internet service stalled, 2 February : नयी दिल्ली : दिल्ली की सीमा पर किसानों के आंदोलन को लेकर सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर इलाके में दो फरवरी तक इंटरनेट के अस्थायी निलंबन का विस्तार किया है.

नयी दिल्ली : दिल्ली की सीमा पर किसानों के आंदोलन को लेकर सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर इलाके में दो फरवरी तक इंटरनेट के अस्थायी निलंबन का विस्तार किया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सार्वजनिक सुरक्षा बनाये रखने और सार्वजनिक आपातकाल को कम करने के उद्देश्य से सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि 31 जनवरी की रात 11 बजे से दो फरवरी की रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवाओं का अस्थायी निलंबन रहेगा.

इंटरनेट सेवाओं के निलंबन का आदेश सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर इलाके के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में लागू होगा. मालूम हो कि कृषि कानून के विरोध में किसान सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं.

मालूम हो कि इससे पहले हरियाणा की बीजेपी सरकार ने किसान आंदोलन के मद्देनजर इंटरनेट निलंबन की समय सीमा बढ़ाते हुए एक फरवरी की शाम पांच बजे तक विस्तार दिया है.

इंटरनेट सेवा बाधित होने का असर व्यापार पर भी पड़ा है. दुकान, मॉल में पीओएस मशीन काम नहीं कर रहे हैं. ऑनलाइन व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है. इलाके के लोगों के बीच राशन वितरण का काम ठप पड़ गया है.

पंपों पर नकदी के जरिये लोग पेट्रोल ले रहे हैं. बॉयोमैट्रिक मशीनों के काम नहीं करने से लोगों की समस्या बढ़ गयी है. ऑनलाइन चलनेवाली कक्षाएं भी बाधित हो गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें